scriptकांग्रेस नेता ने कहा- घाटी के कुछ लोग पाकिस्तान में शामिल होना चाहते थे | Patrika News
ग्वालियर

कांग्रेस नेता ने कहा- घाटी के कुछ लोग पाकिस्तान में शामिल होना चाहते थे

ग्वालियर. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमला बोल रही है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने धारा 370 हटाए जाने पर एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है। ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में दो झंडे कोई बड़ी बात नहीं है। अमेरिका में जो फेडरल सिस्टम लागू है उसमें राज्यों के अलग झंड़े हैं और देश का अलग झंडा है। दिग्विजय सिंह ने कहा-कर्नाटक राज्य ने भी अपने अलग झंड़े की मांग की है।
कुछ लोग पाकिस्तान में शामिल होना चाहते हैंकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीन तरह के लोग थे। जिसमें से कुछ लोग चाहते थे पाकिस्तान के साथ शामिल हों, कुछ चाहते थे आजादी मिले और कुछ चाहते थे कि भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रजातंत्र को मजबूत किया जाए। पहले दो तो पहले से ही हिंदुस्तान से नाराज थे। अब जो मेन स्ट्रीम पार्टी के लोग थे, उन्हें इन लोगों ने जेल में बंद कर दिया। आज एक महीने से लोग जेल में बंद हैं और कर्फ्यू लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कभी सांप्रदायिकता नहीं थी। वहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर काम करते थे।

ग्वालियरSep 01, 2019 / 08:08 am

Pawan Tiwari

5 years ago

Hindi News / Videos / Gwalior / कांग्रेस नेता ने कहा- घाटी के कुछ लोग पाकिस्तान में शामिल होना चाहते थे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.