इन तर्कों के आधार पर अमान्य
– विश्वविद्यालय में हर माह कार्यपरिषद की बैठक होती है फिर दो साल की देरी से संबद्धता के प्रकरण क्यों रखे गए?
– शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 19-20 में भी कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर व स्टाफ की खामियों को दूर नहीं किया गया।
– अधिकांश कॉलेजों में नर्सिंग की मान्यता का विवाद है, इसके प्रकरण ग्वालियर, जबलपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं।
– बिना संबद्धता छात्र-छात्राओं का नामांकन संभव नहीं है, इसलिए विवि से इनके प्रकरण अमान्य माने जाएंगे।
– विश्वविद्यालय में हर माह कार्यपरिषद की बैठक होती है फिर दो साल की देरी से संबद्धता के प्रकरण क्यों रखे गए?
– शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 19-20 में भी कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर व स्टाफ की खामियों को दूर नहीं किया गया।
– अधिकांश कॉलेजों में नर्सिंग की मान्यता का विवाद है, इसके प्रकरण ग्वालियर, जबलपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं।
– बिना संबद्धता छात्र-छात्राओं का नामांकन संभव नहीं है, इसलिए विवि से इनके प्रकरण अमान्य माने जाएंगे।
न्यायालय की लेनी पड़ेगी शरण
नर्सिंग को लेकर पहले ही कॉलेज विवाद में उलझे हैं। इनके प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन हैं। अब विवि कार्यपरिषद के फैसले के बाद कॉलेजों के सामने अब संबद्धता का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में कॉलेजों को अपने यहां प्रवेशित छात्रों के डिग्री-डिप्लोमा बचाने के लिए नए सिरे से न्यायालय की शरण लेनी होगी।
नर्सिंग को लेकर पहले ही कॉलेज विवाद में उलझे हैं। इनके प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन हैं। अब विवि कार्यपरिषद के फैसले के बाद कॉलेजों के सामने अब संबद्धता का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में कॉलेजों को अपने यहां प्रवेशित छात्रों के डिग्री-डिप्लोमा बचाने के लिए नए सिरे से न्यायालय की शरण लेनी होगी।
इधर सुप्रीम कोर्ट में एक और अधिवक्ता
कार्यपरिषद ने ग्वालियर उच्च न्यायालय के नर्सिंग कॉलेजों को लेकर दिए गए निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन प्रकरण में एक और अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। अधिवक्ता सनी चौधरी के सहयोग के लिए अधिवक्ता तपन कुमार त्रिवेदी को भी रखने का निर्णय लिया गया।
कार्यपरिषद ने ग्वालियर उच्च न्यायालय के नर्सिंग कॉलेजों को लेकर दिए गए निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन प्रकरण में एक और अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। अधिवक्ता सनी चौधरी के सहयोग के लिए अधिवक्ता तपन कुमार त्रिवेदी को भी रखने का निर्णय लिया गया।
अपात्र को सम्बद्धता नहीं मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद ने सम्बद्धता सम्बन्धी जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजो की मान्यता निरस्त की। कॉलेजों ने पहले सम्बद्धता के लिए आवेदन में देरी की। आवश्यक दस्तावेज नहीं दिए। सम्बद्धता सम्बन्धी फीस जमा नहीं की थी। जब कॉलेजों ने प्रक्रिया पूरी की तो निरीक्षण हुआ। इसके बाद जो कॉलेज जांच में अपात्र पाए गए। उन्हे सम्बद्धता नहीं दी गई। नियमानुसार कॉलेज छात्रों को यूनिवर्सिटी से सम्बद्धता लेने के बाद ही प्रवेश दे सकते हैं।
डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल
रजिस्ट्रार, मध्यप्रदेश मेडिकल सांइस यूनिवर्सिटी
डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल
रजिस्ट्रार, मध्यप्रदेश मेडिकल सांइस यूनिवर्सिटी
इन कॉलेजों की संबद्धता अटकी
देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज Indore, बीआईपीएस नर्सिंग कॉलेज Gwalior, पृथ्वी नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर, सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग Umaria, भारत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग Mandla, एक्युरेट इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग Raisen, सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस Ratlam, ऑरिएंटल पैरामेडिकल कॉलेज अमरवाड़ा Chhindwara, श्रीराम कॉलेज Bhopal, उपमन्यु नर्सिंग कॉलेज भोपाल, मां रेवा इंस्टीट्यूट बिछिया, राधाकृष्णन कॉलेज Datia, विजन इंस्टीट्यूट Betul, ऑरेंज सिटी छिंदवाड़ा, ज्ञानगंगा पैरामेडिकल उमरिया, लक्ष्मीबाई साहू जी इंस्टीट्यूट Jabalpur, श्री विद्या पैरामेडिकल गाडरवाड़ा, पं रामगोपाल तिवारी अनूपपुर, चेतना पैरामेडिकल बरघाट Siwani, श्रीश्याम जी पैरामेडिकल मेहगांव Bhind, रेवा श्री इंस्टीट्यूट Narsinghpur, बुद्धीसागर कॉलेज आगरमालवा, एमके पैरामेडिकल जबलपुर, देवछवी कॉलेज जबलपुर, रामराज कॉलेज भोपाल, वैष्णवी पैरामेडिकल भोपाल, गजानन पैरामेडिकल जबलपुर, जेएसआर ग्लोबल भोपाल, वीनस कॉलेज भोपाल, विक्रांत इंस्टीट्यूट इंदौर, पीबीजीएम भोपाल, जेएम कॉलेज बगवाज श्योपुर, युवा कॉलेज गुना, सांई आसरा कॉलेज भोपाल, सीधी कॉलेज सीधी, द एक्सीलेंस कॉलेज विदिशा, रितु कॉलेज छिंदवाड़ा, केएल शर्मा कॉलेज सीहोर, सौफिया कॉलेज ग्वालियर, विजयालक्ष्मी कॉलेज ग्वालियर, प्रेस्टन कॉलेज ग्वालियर, पाराशर कॉलेज भोपाल, वीआईपीएस कॉलेज ग्वालियर, अवध माधव स्कूल ग्वालियर, अवध माधव सांई श्रद्धा कॉलेज छिंदवाड़ा, समर्पण कॉलेज इंदौर, केरियर कॉलेज भोपाल, आरएमडी इंस्टीट्यूट भोपाल, सर्वहितकारी पैरामेडिकल कॉलेज सिंगरौली, गुरुदेव संस्था अशोकनगर, वाइटल पैरामेडिकल कॉलेज झाबुआ, वीआईएसएम ग्वालियर, थ्रीएम पैरामेडिकल कॉलेज भोपाल, पेंच वैली लाइफ साइंस छिंदवाड़ा, मां नर्मदा कॉलेज कुक्षी, आशादीप इंस्टीट्यूट खरगोन, आर्या पैरामेडिकल सीधी, मिरेकल पैरामेडिकल मंदसौर, द हॉलीफेथ इंस्टीट्यूट भोपाल, ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट भोपाल, वेदांश कॉलेज बैतूल, मलय कॉलेज भोपाल, स्नेह इंस्टीट्यूट भोपाल, प्रयागराज कॉलेज धार, फ्लोरेंस नाइटिंगल उज्जैन, सरदार पटेल स्कूल मंडला, ज्ञानगंगा इंस्टीट्यूट सिवनी, कोर कॉलेज इंदौर, अक्षर कॉलेज झाबुआ, राजाभोज कॉलेज बैतूल, पंचशील इंस्टीट्यूट शहडोल, एनएस इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा, ज्ञान स्कूल धारमेंबी, केयर स्कूल मंडला, साई कॉलेज खंडवा, जयनारायण कॉलेज भोपाल, मधुवन स्कूल बड़वानी, एसएके मेमोरियल इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा, सेम कॉलेज भोपाल, कामतानाथ स्कूल ग्वालियर, श्री वेंकटेश एजुकेशन एकेडमी ग्वालियर, द एकेडमी ग्वालियर, श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज दतिया, ग्रंथम कॉलेज ग्वालियर, बाबूलाल ताराबाई इंस्टीट्यूट सागर, रतनज्योति ग्वालियर, उत्कर्ष पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट बालाघाट, लक्ष्मणसेठ शिवपुरी, राधादेवी रामचंद्र मंगल भाटखेड़ा नीमच, मिलेनियम इंस्टीट्यूट भोपाल, मां पीताम्बरा कॉलेज आगरमालवा, अपोलो कॉलेज छिंदवाड़ा, सेंट जोसेफ कॉलेज सीधी, श्री निमाड़ कॉलेज कुक्षी धार, एनआई कॉलेज छिंदवाड़ा, मां कृष्णा नर्सिंग कॉलेज भिंड, सुशील कॉलेज सीहोर, विजयाश्री इंस्टीट्यूट जबलपुर, विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज भिंड, शारदादेवी कॉलेज Shadol, सांईनाथ स्कूल सिंगरौली, हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट मुरैना, चंद्रशेखर कॉलेज सतना, इंद्रप्रस्थ नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर, एपीएस अकादमी भोपाल, श्री विनायक कॉलेज रतलाम, दिव्यज्योति कॉलेज सीधी, वीर नारायण इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा, निशा इंस्टीट्यूट सीहोर, महाराणा प्रताप कॉलेज ग्वालियर, मारुति कॉलेज बैतूल, मारुति इंस्टीट्यूट सिवनी, केएस नर्सिंग ग्वालियर, गणपति कॉलेज भोपाल, जेबी इंस्टीट्यूट ग्वालियर, दयाल कॉलेज ग्वालियर, एडीएस कॉलेज ग्वालियर, अकादमी ऑफ नर्सिंग भोपाल, अभिषेक नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर।
देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज Indore, बीआईपीएस नर्सिंग कॉलेज Gwalior, पृथ्वी नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर, सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग Umaria, भारत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग Mandla, एक्युरेट इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग Raisen, सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस Ratlam, ऑरिएंटल पैरामेडिकल कॉलेज अमरवाड़ा Chhindwara, श्रीराम कॉलेज Bhopal, उपमन्यु नर्सिंग कॉलेज भोपाल, मां रेवा इंस्टीट्यूट बिछिया, राधाकृष्णन कॉलेज Datia, विजन इंस्टीट्यूट Betul, ऑरेंज सिटी छिंदवाड़ा, ज्ञानगंगा पैरामेडिकल उमरिया, लक्ष्मीबाई साहू जी इंस्टीट्यूट Jabalpur, श्री विद्या पैरामेडिकल गाडरवाड़ा, पं रामगोपाल तिवारी अनूपपुर, चेतना पैरामेडिकल बरघाट Siwani, श्रीश्याम जी पैरामेडिकल मेहगांव Bhind, रेवा श्री इंस्टीट्यूट Narsinghpur, बुद्धीसागर कॉलेज आगरमालवा, एमके पैरामेडिकल जबलपुर, देवछवी कॉलेज जबलपुर, रामराज कॉलेज भोपाल, वैष्णवी पैरामेडिकल भोपाल, गजानन पैरामेडिकल जबलपुर, जेएसआर ग्लोबल भोपाल, वीनस कॉलेज भोपाल, विक्रांत इंस्टीट्यूट इंदौर, पीबीजीएम भोपाल, जेएम कॉलेज बगवाज श्योपुर, युवा कॉलेज गुना, सांई आसरा कॉलेज भोपाल, सीधी कॉलेज सीधी, द एक्सीलेंस कॉलेज विदिशा, रितु कॉलेज छिंदवाड़ा, केएल शर्मा कॉलेज सीहोर, सौफिया कॉलेज ग्वालियर, विजयालक्ष्मी कॉलेज ग्वालियर, प्रेस्टन कॉलेज ग्वालियर, पाराशर कॉलेज भोपाल, वीआईपीएस कॉलेज ग्वालियर, अवध माधव स्कूल ग्वालियर, अवध माधव सांई श्रद्धा कॉलेज छिंदवाड़ा, समर्पण कॉलेज इंदौर, केरियर कॉलेज भोपाल, आरएमडी इंस्टीट्यूट भोपाल, सर्वहितकारी पैरामेडिकल कॉलेज सिंगरौली, गुरुदेव संस्था अशोकनगर, वाइटल पैरामेडिकल कॉलेज झाबुआ, वीआईएसएम ग्वालियर, थ्रीएम पैरामेडिकल कॉलेज भोपाल, पेंच वैली लाइफ साइंस छिंदवाड़ा, मां नर्मदा कॉलेज कुक्षी, आशादीप इंस्टीट्यूट खरगोन, आर्या पैरामेडिकल सीधी, मिरेकल पैरामेडिकल मंदसौर, द हॉलीफेथ इंस्टीट्यूट भोपाल, ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट भोपाल, वेदांश कॉलेज बैतूल, मलय कॉलेज भोपाल, स्नेह इंस्टीट्यूट भोपाल, प्रयागराज कॉलेज धार, फ्लोरेंस नाइटिंगल उज्जैन, सरदार पटेल स्कूल मंडला, ज्ञानगंगा इंस्टीट्यूट सिवनी, कोर कॉलेज इंदौर, अक्षर कॉलेज झाबुआ, राजाभोज कॉलेज बैतूल, पंचशील इंस्टीट्यूट शहडोल, एनएस इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा, ज्ञान स्कूल धारमेंबी, केयर स्कूल मंडला, साई कॉलेज खंडवा, जयनारायण कॉलेज भोपाल, मधुवन स्कूल बड़वानी, एसएके मेमोरियल इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा, सेम कॉलेज भोपाल, कामतानाथ स्कूल ग्वालियर, श्री वेंकटेश एजुकेशन एकेडमी ग्वालियर, द एकेडमी ग्वालियर, श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज दतिया, ग्रंथम कॉलेज ग्वालियर, बाबूलाल ताराबाई इंस्टीट्यूट सागर, रतनज्योति ग्वालियर, उत्कर्ष पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट बालाघाट, लक्ष्मणसेठ शिवपुरी, राधादेवी रामचंद्र मंगल भाटखेड़ा नीमच, मिलेनियम इंस्टीट्यूट भोपाल, मां पीताम्बरा कॉलेज आगरमालवा, अपोलो कॉलेज छिंदवाड़ा, सेंट जोसेफ कॉलेज सीधी, श्री निमाड़ कॉलेज कुक्षी धार, एनआई कॉलेज छिंदवाड़ा, मां कृष्णा नर्सिंग कॉलेज भिंड, सुशील कॉलेज सीहोर, विजयाश्री इंस्टीट्यूट जबलपुर, विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज भिंड, शारदादेवी कॉलेज Shadol, सांईनाथ स्कूल सिंगरौली, हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट मुरैना, चंद्रशेखर कॉलेज सतना, इंद्रप्रस्थ नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर, एपीएस अकादमी भोपाल, श्री विनायक कॉलेज रतलाम, दिव्यज्योति कॉलेज सीधी, वीर नारायण इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा, निशा इंस्टीट्यूट सीहोर, महाराणा प्रताप कॉलेज ग्वालियर, मारुति कॉलेज बैतूल, मारुति इंस्टीट्यूट सिवनी, केएस नर्सिंग ग्वालियर, गणपति कॉलेज भोपाल, जेबी इंस्टीट्यूट ग्वालियर, दयाल कॉलेज ग्वालियर, एडीएस कॉलेज ग्वालियर, अकादमी ऑफ नर्सिंग भोपाल, अभिषेक नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर।