अस्पताल में नहीं मिल रहे बेड
इसी के साथ ग्वालियर में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 2224 पर पहुंच गई है। डेंगू के बढ़ते मरीज अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए नई मुसीबत बन चुके हैं। शहर में डेंगू के तेजी से बढ़ते केस के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं ध्वस्त हो गई हैं. हाल ये है कि शहर के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने के लिए बेड कम पड़ गए हैं.
डॉक्टरों का कहना था कि तेज सर्दी का मौसम आते ही डेंगू खुद ब खुद कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उल्टे डेंगू के मरीज लगातार बढ़रहे हैं। इसके बाद भी लगता है अधिकारी डेंगू को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. शायद यही कारण है कि यह जानलेवा रोग काबू में नहीं आ रहा। शहर में कई बार फोगिंग की गई है, लेकिन हालात नहीं सुधरे. कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद भी हालात काबू में नहीं आ रहे हैं।