अरब सागर में बने महा तूफान का ग्वालियर चंबल में भी असर, इन जिलों में बढ़ेगी सर्दी
न्यू साकेत नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार जैन अपनी पोती नव्या जैन को लेने हर रोज की तरह एक्टिवा से उसके स्कूल कॉर्मल कॉन्वेंट गए हुए थे। स्कूल से नव्या की छुट्टी 1 बजे हुई। वहां से साकेत नगर की ओर रवाना हुए। अभी दोनों शिंदे की छावनी स्थित छप्पर वाला पुल के पास पहुंचे की थे कि उनके पास से डीपीएस स्कूल की बस क्रंमाक एमपी 06 पी 0361 निकली। जिसकी वजह से धर्मेंद्र कुमार का संतुलन बिगड़ गया और वे गाड़ी सहित बस के नीचे आ गए।VIDEO STORY : स्कूल बस ने बच्ची को कुचला, मौत
बस चालक कुछ समझ पता उससे पहले ही बस का पहिया नव्या के ऊपर से गुजर गया और धर्मेंद्र कुमार भी घायल हो गए। राहगीरों ने घटना देखी तो बच्ची को बस के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। तुरंत ही बच्ची को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस के ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही बस ड्राइवर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग
माता पिता हुआ बेसुध
मृत नव्या जैन का स्कूल का बैग देखकर घरवालों की चींख निकल गई। जैसे ही नव्या की मौत की जानकारी माता पिता को लगी वह अस्पताल परिसर में ही बेसुध हो गए। वहीं दादा नव्या की मौत का जिम्मेदार खुद को मान रहे है। वह हर बार रोते हुए यही कह रहे है काश कोई मेरी नव्या को ले आए।