scriptVIDEO : स्कूल से घर जा रही बच्ची को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत | delhi public school bus crushed 8 year old girl in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

VIDEO : स्कूल से घर जा रही बच्ची को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत

delhi public school bus crushed 8 year old girl in gwalior:शहर शिंदे की छावनी छप्पर वाले पुल पर एक स्कूल बस ने एक आठ साल की मासूम बच्ची को कुचला दिया है। जिससे उसके मौके पर मौत हो गई।

ग्वालियरNov 08, 2019 / 03:36 pm

Gaurav Sen

delhi public school bus crushed 8 year old girl in gwalior

delhi public school bus crushed 8 year old girl in gwalior

ग्वालियर। शिंदे की छावनी छप्पर वाले पुल पर एक स्कूल बस ने एक आठ साल की बच्ची को कुचला दिया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कॉर्मल कन्वेंट स्कूल की कक्षा तीन की छात्रा अपने दादा धमेंद्र कुमार जैन के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घर जा रही थी, तभी शिंदे की छावनी छप्पर वाले पुल पर डीपीएस स्कूल की बस ने उसे कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दादा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

अरब सागर में बने महा तूफान का ग्वालियर चंबल में भी असर, इन जिलों में बढ़ेगी सर्दी

न्यू साकेत नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार जैन अपनी पोती नव्या जैन को लेने हर रोज की तरह एक्टिवा से उसके स्कूल कॉर्मल कॉन्वेंट गए हुए थे। स्कूल से नव्या की छुट्टी 1 बजे हुई। वहां से साकेत नगर की ओर रवाना हुए। अभी दोनों शिंदे की छावनी स्थित छप्पर वाला पुल के पास पहुंचे की थे कि उनके पास से डीपीएस स्कूल की बस क्रंमाक एमपी 06 पी 0361 निकली। जिसकी वजह से धर्मेंद्र कुमार का संतुलन बिगड़ गया और वे गाड़ी सहित बस के नीचे आ गए।
यह भी पढ़ें

VIDEO STORY : स्कूल बस ने बच्ची को कुचला, मौत

बस चालक कुछ समझ पता उससे पहले ही बस का पहिया नव्या के ऊपर से गुजर गया और धर्मेंद्र कुमार भी घायल हो गए। राहगीरों ने घटना देखी तो बच्ची को बस के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। तुरंत ही बच्ची को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस के ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही बस ड्राइवर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग



माता पिता हुआ बेसुध
मृत नव्या जैन का स्कूल का बैग देखकर घरवालों की चींख निकल गई। जैसे ही नव्या की मौत की जानकारी माता पिता को लगी वह अस्पताल परिसर में ही बेसुध हो गए। वहीं दादा नव्या की मौत का जिम्मेदार खुद को मान रहे है। वह हर बार रोते हुए यही कह रहे है काश कोई मेरी नव्या को ले आए।

Hindi News / Gwalior / VIDEO : स्कूल से घर जा रही बच्ची को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो