ग्वालियर

इस शहर को ट्रैफिक सेंस सिखा रहे हैं डांसिंग कॉप रंजीत सिंह, 9 माह में हो चुकी है 222 लोगों की सड़क हादसे में मौत

-शहर को ट्रैफिक सेंस सिखा रहे डांसिंग कॉप रंजीत सिंह-लोगों को कर रहे ट्रैफिक को लेकर अवेयर-शहर में तेजी से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे-9 महीने में 1539 हादसों में 222 लोगों की मौत हुई

ग्वालियरDec 13, 2022 / 04:09 pm

Faiz

इस शहर को ट्रैफिक सेंस सिखा रहे हैं डांसिंग कॉप रंजीत सिंह, 9 माह में हो चुकी है 222 लोगों की सड़क हादसे में मौत

अपने अलग अंदाज से प्रदेश और देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक में एक खास पहचान रखने वाले डांसिंग कॉप से मशहूर इंदौर के ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह कुछ दिन प्रदेश के ग्वालियर शहर की सड़कों पर ट्रैफिक संभालते नजर आएंगे। दरअसल, यहां वो शहरवासियों को ट्रैफिक के प्रति अवेयर करने आए हैं। इसके पीछे कारण ये है कि, शहर में तेजी से सड़क हादसों के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। इस साल जनवरी से सितंबर माह तक यानी 9 महीनों के भीतर ही शहर में 1,539 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 222 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1385 लोग घायल हुए हैं।


डांस करते हुए अलग अंदाज में इंदौर का ट्रैफिक संभालने वाले प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह अब ग्वालियर में ट्रैफिक मैनेजमेंट के गुर सिखा रहे हैं। शहर की सड़कों पर भी वो अपने डांसिग स्टाइल के साथ लोगों को ट्रैफिक सेंस के लिए जागरुक कर रहे हैं। रणजीत सिंह मंगलवार को तानसेन तिराहा, फूलबाग चौराहा समेत अलग – अलग जगहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट संभालकर लोगों को कार का सीट बेल्ट बांधने और बाइक पर हेलमेट पहनने का महत्व समझा रहे हैं। साथ ही, जेब्रा क्रॉसिंग के पीछे रुकने और सिग्नल रूल फॉलो करने की जानकारी भी दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- नशे में टल्ली युवतियों ने सड़क पर मचाया उत्पात, संभालने में पुलिस के भी छूट गए पसीने


रंजीत सिंह की शहरवासियों से अपील

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gajf2

डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के अनुसार, वो शहर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए शहरवासियों को अवेयर करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही डांसिग करने के पीछे उद्देश्य ये है कि, लोग उसको देखकर स्ट्रेस फ्री रहें। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की है कि, सड़क पर चलते हुए ट्रैफिक रूल को फॉलो करें, क्योंकि एक लापरवाही आपके घर को गम देने के साथ अंधेरे में ले जाती है।


शहर में कहां कितने हादसे ?

पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसर, शहर में ज्यादातर सड़क हादसे उन स्थानों पर हो रहे हैं, जहां ट्रैफिक की रफ्तार तेज है और सड़कें चौड़ी हैं। शहरी क्षेत्र और मुख्य मार्ग से जो पुलिस थाने दूर हैं, वहां घटनाएं बेहद कम दर्ज हुई हैं। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 115 एक्सीडेंट गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में हुए। इनमें भी जियादातर हादसों के पीछे रफ्तार कारण रहा है। दूसरी तरफ जिले में भंवरपुरा थाना ही ऐसा है, जहां इस अवधि में कोई सड़क हादसा दर्ज नहीं हुआ। इसकी वजह ये है कि, ये थाना मुख्य सड़क से अंदर ग्रामीण क्षेत्र में हैं। यहां वाहनों का दबाव कम है। ऐसे ही, आरोन-करहिया में 2-2, तिघरा में 3 और गिजोर्रा थाना इलाके में 5 सड़क हादसे हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें- 12वीं क्लास की छात्रा बनी स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर्स से बोली- समय पर स्कूल आएं


ट्रैफिक जवानों को भी सिखाएंगे मोटिवेट रहने के गुर

DSP नरेश अन्नोटिया के अनुसार, रंजीत सिंह के जरिये शहरवासियों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरुक करने के साथ साथ ट्रैफिक जवानों को भी मोटिवेट रहकर कार्य करने का गुर सिखाने का कार्य कराया जाएगा। साथ ही जिस तरह वो पूरे समय एनर्जेटिक रहते हुए यूनिफॉर्म ड्रेसअप को भी मेंटेन करते हैं। इससे भी ग्वालियर के ट्रैफिक जवानों को बहुत कुछ सीखने मिलेगा।

Hindi News / Gwalior / इस शहर को ट्रैफिक सेंस सिखा रहे हैं डांसिंग कॉप रंजीत सिंह, 9 माह में हो चुकी है 222 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.