डबरा वायरल वीडियो मामले में FIR दर्ज कराई गई थी। ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना में इस मामले में 4 आरोपी गोलू गुर्जर निवासी जतरबी, सुदीप गुर्जर टेकनपुर, तेजेंद्र गुर्जर ख़ोदन और अमित गुर्जर पर अपहरण एवं मारपीट का केस क़ायम किया गया है।
फरियादी करण गोस्वामी की तरफ़ से केस दर्ज कराने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी गोलू गुर्जर और उसके साथी सुदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पता चला है कि यह दो तरफा मारपीट का केस है। इस घटना के पूर्व 21 मई को मोहसीन और साथियों द्वारा गोलू तथा चेतन शर्मा के साथ मारपीट की गई थी। इस केस में डबरा थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था और चालान भी पेश हो गया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि पहले मोहसिन ने गोलू और उसके साथियों को पीटा, इसके बाद गोलू गुजर्र व साथियों ने मोहसिन को मारापीटा।
गोलू की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता अरुण यादव को घेरा है। बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून का राज चलता है। दोनों प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि अरुण यादव जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी बिना मामले का संज्ञान लिए, सतही और सनसनी फैलाने वाले ट्वीट कर मध्यप्रदेश को बदनाम करने की साजिश में लगे हैं।