ग्वालियर

Rain Alert : चक्रवातीय घेरा बिगाड़ेगा मौसम, 2-3 अगस्त को अति भारी बारिश की चेतावनी

Cyclone Effect Rain Alert : मानसून ट्रफ लाइन दिल्ली होते हुए गुजर रही है। ग्वालियर अंचल मानसून ट्रफ लाइन के दक्षिण में है। बंगाल की खाड़ी से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। चक्रवातीय घेरे भी बने हैं। ये चक्रवातीय घेरे 2 से 3 अगस्त के बीच अंचल के आसपास आ सकते हैं, जिससे भारी बारिश की संभावना बनेगी।

ग्वालियरAug 02, 2024 / 09:34 am

Faiz

Cyclone Effect Rain Alert : मध्य प्रदेश के ग्वालियर समेत अंचल में मानसून को आए 35 दिन पूरे हो गए हैं। इस बार शहर के ऊपर मानसून ज्यादा मेहरबान रहा है। 35 दिन में 500.2 मिली मीटर ( 20 इंच) बारिश हो चुकी हैं। औसत का 66 फीसदी पानी बरस चुका है। अब मौसम विभाग ने अगस्त में भी औसत से अधिक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 100 से 106 फीसदी तक बारिश हो सकती है। यदि जुलाई की तरह अगस्त में भी पानी बरसता है तो इस महीने औसत का कोटा पूरा हो जाएगा। मौसम विभाग ने दो अगस्त को मध्यम से भारी व 3 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दरअसल 26 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी। जून में चार दिन झमाझम बारिश हुई थी, जिससे जून की बारिश का कोटा भी पूरा हो गया था। जुलाई में 355 मिली मीटर पानी बरसा है। जुलाई में मानसून के बादल ज्यादा मेहरबान रहे। जुलाई में दो बार भारी बारिश दर्ज हुई। उसके बाद हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। दस साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जुलाई तक औसत से अधिक बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert : भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, ये रास्ते पूरी तरह बंद, फिर खतरनाक अलर्ट जारी

दिन का तापमान सामान्य, पर रात में रहेगी गर्मी

  • मौसम विभाग ने अगस्त में दिन व रात में पड़ने वाली गर्मी का भी पूर्वानुमान जारी किया है। दिन का तापमान सामान्य रहेगा। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होगा। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है। रात में उमस का सामना करना पड़ेगा।
  • अगस्त में औसत बारिश 241 मिली मीटर होती है। इस महीने 280 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। मानसून सीजन की औसत बारिश 751 मिमी है। अगस्त में 280 मिमी पानी बरसने पर औसत का कोटा पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Cloud Burst : केदारनाथ में बादल फटने से फंसे एमपी के 50 श्रद्धालु, जानें कैसे मौत को छूकर लौटे सभी, Video

Hindi News / Gwalior / Rain Alert : चक्रवातीय घेरा बिगाड़ेगा मौसम, 2-3 अगस्त को अति भारी बारिश की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.