ग्वालियर

Cyber Fraud : ठगी का ये तरीका आपका दिमाग हिलाकर रख देगा, कॉल आया- ‘आपका गैस बिल भुगतान पेंडिंग है..’

cyber fraud in PNG gas bill payment : ये साइबर ठग अब पीएनजी ( पाइप नेचुरल गैस ) का उपयोग करने वाले ग्राहकों के साथ कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन के कई ग्राहकों के पास इस तरह की जालसाजी करने वालों के फोन पहुंच रहे हैं।

ग्वालियरJun 08, 2024 / 08:49 am

Faiz

Cyber Fraud in PNG Gas Bill Payment : ठगी और जालसाजी ( Fraud ) करने वाले नित नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। कुछ इसी तरह से ठग अब पीएनजी ( पाइप नेचुरल गैस ) का उपयोग करने वाले ग्राहकों ( PNG Customers ) के साथ कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन के कई ग्राहकों के पास इस तरह की जालसाजी करने वालों के फोन पहुंच रहे हैं। ठग फोन पर ग्राहकों को कॉल ( Fraud Call ) करके बोल रहे हैं कि मैं अवंतिका गैस लिमिटेड ( Avantika Gas Limited ) से बोल रहा हूं। आपका बिल पेंडिंग है या आपका बिल अपडेट नहीं है। इसे अपडेट कराने के लिए मैं आपको एक क्यूआर कोड ( QR Code ) भेज रहा हूं, उसमें भुगतान कर दीजिए।
ग्राहक की ओर से क्यूआर कोड में भुगतान नहीं करने पर गैस अपडेट एप और एपीके फाइल भेज रहे हैं। इनके खोलते ही ग्राहक का फोन हैक हो जाता है और फोन की सारी बैंङ्क्षकग जानकारियां ठगों के पास पहुंच जाती हैं। अवंतिका गैस लिमिटेड के पास कई ग्राहकों की ओर से इस तरह की शिकायतें पहुंची हैं। प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में अवंतिका गैस लिमिटेड के ग्राहकों की संख्या करीब पौने दो लाख है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला की जमीन उगल रही कई गहरे राज, आज फिर निकले खास अवशेष

‘हमारी ओर से कभी कोई लिंक या क्यूआर कोड नहीं भेजा जाता’- कंपनी

अवंतिका गैस लिमिटेड के ऑफिसर इंचार्ज रविनंदन मिश्रा ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि अवंतिका गैस कभी भी बिल अपडेट या बिल भुगतान के लिए किसी भी तरीके का ङ्क्षलक या क्यूआर कोड नहीं भेजती है। अत: सभी ग्राहकों से अनुरोध है कि बिल का भुगतान अवंतिका गैस के ऑफिस या अवंतिका गैस के पोर्टल, एमपी ऑनलाइन केंद्र या ऑनलाइन एप के माध्यम से ही करें। इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद ग्वालियर जिले के एसपी धर्मवीर ङ्क्षसह यादव से मुलाकात कर जानकारी के साथ पत्र भी सौंप दिया है। एसपी ने इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही किसान के बैग से 2.80 लाख गायब, ये CCTV न होता तो कोई इस चोरी पर यकीन ही न करता

ये रखें सावधानियां

-अनजान नंबरों से आए हुए कॉल पर कॉलर की ओर से बताई गई बातों पर विश्वास ना करें।
-कॉलर द्वारा आपके संबंध में बताई गई जानकारी पर विश्वास ना करते हुए उसके बताए अनुसार अपने मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन या एपीके फाइल डाउनलोड ना करें।

-कॉलर को अपने नेट बैंङ्क्षकग या बैंक खाते या एटीएम कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी प्रदाय ना करें।
-किसी भी प्रकार का कोई संदेह होने पर अवंतिका गैस लिमिटेड के लैंडलाइन नंबर 62620-01232 पर संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Gwalior / Cyber Fraud : ठगी का ये तरीका आपका दिमाग हिलाकर रख देगा, कॉल आया- ‘आपका गैस बिल भुगतान पेंडिंग है..’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.