पहले पति और अब बच्चे ने छोड़ा साथ, रोते हुए मां बोली अब कौन मागेंगा चॉकलेट के पैसे मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार से उत्तरी हवाओं की गति कम होने से सर्दी का असर कुछ कम होने लगेगा। जिससे दिन और रात का तापमान में बढ़ौतरी आएगी। यह असर दो से तीन दिनों तक बना रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.1 और न्यूनतम 6.3 डिग्री दर्ज किया गया।