ग्वालियर

उत्तरी हवाओं की गति में आया बड़ा बदलाव, मौसम विभाग ने बोली यह बात

हल्की सी हवाओं के कारण शाम होते-होते सर्दी बढऩे लगी

ग्वालियरFeb 11, 2020 / 01:20 pm

monu sahu

उत्तरी हवाओं की गति में आया बड़ा बदलाव, मौसम विभाग ने बोली यह बात

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले कई दिनों से रात का पारा गिरने से रात को सर्दी अब और बढ़ रही है। सोमवार को एक बार फिर से रात का पारे में गिरावट आई है। दोपहर में भले ही सूरज की किरणों से अच्छी राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही ठंड से लोग परेशान हो जाते हैं। सोमवार को सुबह से निकली धूप के बाद दोपहर बाद हल्की सी हवाओं के कारण शाम होते-होते सर्दी बढऩे लगी।
पहले पति और अब बच्चे ने छोड़ा साथ, रोते हुए मां बोली अब कौन मागेंगा चॉकलेट के पैसे

मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार से उत्तरी हवाओं की गति कम होने से सर्दी का असर कुछ कम होने लगेगा। जिससे दिन और रात का तापमान में बढ़ौतरी आएगी। यह असर दो से तीन दिनों तक बना रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.1 और न्यूनतम 6.3 डिग्री दर्ज किया गया।
चंद मिनिट में एटीएम काट निकाल लेते थे लाखों रुपए, पुलिस को भी नहीं होती थी भनक

दिन का तापमान

Hindi News / Gwalior / उत्तरी हवाओं की गति में आया बड़ा बदलाव, मौसम विभाग ने बोली यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.