2 हजार रूपए महीने पर किराए से लेती थी बैंक अकाउंट
पुलिस ने बताया कि शिवानी शुक्ला नाम की महिला को हिरासत में लिया गया है। वो ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को किराए से बैंक खाते मुहैया कराती थी और फिर ठग इन खातों के जरिए ठगी की रकम को इधर से उधर किया करते थे। पुलिस के मुताबिक महिला गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को शिवानी अपना शिकार बनाती थी। वो पहले उनका विश्वास जीतती थी और फिर ऑनलाइन गेम के जरिए पैसे कमाने का लालच देकर उनके दस्तावेज ले लेती थी। इन दस्तावेजों से बैंक में खाता खुलवाती थी और पासबुक व एटीएम अपने पास रखकर हर महीने खाताधारक को 2 हजार रुपए किराया देती थी। यह भी पढ़ें