scriptCrime in MP: 5 दिन में बदली पुलिस की थ्योरी, झूठ मानी लूट की कहानी, उसमें तीन लुटेरे पकड़े | Crime in MP Police theory change into 5 days The story of robbery considered lie 3 robbers caught in it | Patrika News
ग्वालियर

Crime in MP: 5 दिन में बदली पुलिस की थ्योरी, झूठ मानी लूट की कहानी, उसमें तीन लुटेरे पकड़े

लूटा मोबाइल बरामद, आशंका चोरी में इस्तेमाल बाइक चोरी की…

ग्वालियरNov 25, 2023 / 03:24 pm

Sanjana Kumar

crime_scene_mp_police.jpg

पांच दिन पहले राममंदिर (फालका बाजार) पर देवेन्द्र सेन से मोबाइल लूटने वाले तीनों लुटेरे हाथ आए हैं। उनसे लूटा मोबाइल मिल गया है, जिस मोटरसाइकल से लुटेरे घूम रहे थे वह भी चोरी की हो सकती है। इस एपीसोड में पुलिस की फजीहत हुई थी। क्योंकि देवेन्द्र ने 19 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे इंदरगंज थाने आकर बताया था कुछ मिनट पहले लुटेरे उसके हाथ से फोन छीन कर भागे हैं, लेकिन उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद मुंशी (हैडमोहर्रर) ने उसकी बात नहीं सुनी। बल्कि अधिकारियों से कहा देवेन्द्र नशे में लग रहा है। मोबाइल कहीं पटक दिया है, अब लूट की कहानी सुना रहा है, लेकिन घटना छिपी नहीं। हल्ला मचा तब लूट मानकर लुटेरों को तलाशा।

देवेन्द्र सेन निवासी नई सडक़ से पांच दिन पहले मोबाइल फोन गेंडेवाली सडक़ निवासी अभय अष्टैया, राहुल जैन निवासी बावन पायगा समेत नाका चंद्रवदनी निवासी उनके नाबालिग दोस्त ने छीना था। तीनों को पुलिस ने राउंड अप किया है। लुटेरों ने खुलासा किया 19 नवंबर की रात नाबालिग दोस्त बाइक ले आया था। उससे तीनों घूम रहे थे। नई सडक़ पर होटल में खाना खाकर निकले। राममंदिर के पास देवेन्द्र सेन टहलता हुआ फोन पर बात कर रहा था। उसके हाथ से फोन छीन लिया। लूट कर भागे पहले अभय और राहुल को घर छोड़ा।

ऐसे मिले लुटेरे
इंचार्ज थाना प्रभारी शिवम राजावत ने बताया राममंदिर पर लगे सीसीटीवी के फुटेज से लुटेरों के भागने का रूट पकड़ा। चार दिन में करीब 75 से ज्यादा कैमरे सर्च किए। फुटेज में कुछ जगहों पर तीनों लुटेरों के चेहरे दिखे। उससे इन्हें पहचाना फिर तीनों को राउंडअप किया। उनसे लूटा मोबाइल बरामद किया।

गिरवी रखी बाइक, छेडख़ानी का आरोपी
नाबालिग आरोपी खुलासा कर रहा है जिस बाइक से तीनों घूम रहे थे। उसे हॉकर जोन में जुआ खेलने आए युवक ने पांच हजार रु में गिरवी रखा था। लेकिन लुटेरे की बात हजम नहीं हो रही है। आशंका है बाइक चोरी की हो सकती है। आरोपी अभय अष्टैया इससे पहले छेडखानी में पकड़ा गया है।

तीन लुटेरे पकड़े पूछताछ में और खुलासे
मोबाइल लूट में तीन बदमाश पकड़े हैं। इनसे पूछताछ हो रही है। उम्मीद है कि बदमाशों से कुछ और घटनाएं खुल सकती है। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी तलाशे जा रहे हैं।
– अखिलेश रेनवाल, एएसपी

Hindi News/ Gwalior / Crime in MP: 5 दिन में बदली पुलिस की थ्योरी, झूठ मानी लूट की कहानी, उसमें तीन लुटेरे पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो