ग्वालियर

Covid-19 Real Heroes : सोशल डिस्टेन्स का पालन कर 25 कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

कोरोना वायरस के कहर से लोगों को बचाने के लिए दिनरात जुटे है कर्मवीर

ग्वालियरApr 29, 2020 / 03:54 pm

monu sahu

Covid-19 Real Heroes : सोशल डिस्टेन्स का पालन कर 25 कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में तीन मई तक लॉकडाउन चल रहा है। स्वास्थय विभाग प्रशासन व पुलिस और सफाई कर्मचारी दिन रात लोगों की जान बचाने के जुटे हुए हैं। इतना सब कुछ करने के बाद भी कोरोना का कहर अभी कम नहीं हुआ है लेकिन आने वाले समय में उस पर कंट्रोल पा लिया जाएगा। ऐसे में इन कर्मवीर युद्धायों का पब्लिक जगह जगह पर फूल बरसाकर स्वागत और सम्मान कर रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ रजि की ओर से बुधवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह स्थानीय लोहिया बाजार मेन रोड पर आयोजित गया।
COVID-19 : बहन की शादी में शामिल होने इंदौर से आया भाई, विरोध होने पर रातों रात घर से भागा

ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ रजि के अध्यक्ष संजय क_ल वह सचिव निर्मल जैन ने बताया की इस कोरोनावायरस के संकट के समय सभी सफ़ाई कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी मेहनत और लगन के साथ कर रहे हैं। हम सब घरों में है लेकिन कोरोना योद्धा अपने अपने कार्य पर है, ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत है। इसी को मद्देनजर रखते हुए इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
कोरोना के कर्मवीर : परिवार से दूर रहकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी निभा रहे फर्ज

अलग-अलग बनाए गए गोल चक्र
सम्मान समारोह में 25 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी को माला शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह प्रात 9 बजे आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में विशेष ध्यान सोशल डिस्टेन्स का रखा गया। सभी सम्मानित कोरोना योद्धाओं के लिए अलग-अलग गोल चक्र बनाए गए थे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल सचिव निर्मल जैन सह सचिव कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल अकेक्षक गोविन्द मंगल व कार्यकरिणी सदस्य कपिल गोयल, विनोद लहारिया, निर्मल जैन, नरेंद्र छिरोलिया,वैभव सिंधल, धर्मवीर भिलवार, सुरेश गुप्ता दादा और राजू साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
देश-विदेश में शहद की आएगी भारी गिरावट, लॉकडाउन का शहद उत्पादकों और मधुमक्खी पर कहर

इन्हें किया गया सम्मानित
क्षेत्रीय थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना, सब इंस्पेक्टर डीपी शुक्ला, एएसआई अरविंद कुशवाह, मोहन सिंह यादव प्रधान आरक्षक ,श्याम सिंह आरक्षक ,भगवती प्रसाद आरक्षक, संजीव शर्मा आरक्षक, नरेंद्र सेंगर, आरक्षक पूरन आरक्षक, एवम् लोहिया बाजार के स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश जी धन्ना, शकुंतला, वरदान, नितिन,नरेंद्र सिंह ,किशन, दिनेश ,सुमन ,विनोद, दुर्गा, सुनीता, सफ़ाई कर्मचारी इस अवसर पर सम्मानित हुए।

Hindi News / Gwalior / Covid-19 Real Heroes : सोशल डिस्टेन्स का पालन कर 25 कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.