ग्वालियर

बिजली बिल की शिकायत करने उपभोक्ता ने किया फोन, खाते से उड़ गए 96 हजार

बिजली कंपनी ने पल्ला झाड़ा।

ग्वालियरJul 29, 2023 / 02:15 pm

Faiz

बिजली बिल की शिकायत करने उपभोक्ता ने किया फोन, खाते से उड़ गए 96 हजार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली के बिल की शिकायत करने पर केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका के खाते से 98 हजार रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। शिक्षिका के साथ फ्रॉड करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया है। उधर, विद्युत मंडल के अधिकारी बोल रहे हैं कि, शिक्षिका से गलत नंबर डायल हुआ है। फोन कंपनी हेल्प सेंटर की बजाए ठगों को लगा है।

शहर के मयूर प्लाजा में रहने वाली नीलम शर्मा सेंट्रल स्कूल में टीचर हैं। उनके घर का बिजली का बिल कुछ समय से ज्यादा आ रहा है। नीलम ने बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत की थी। शिकायत में नीलम शर्मा ने बताया कि, उन्हें हेल्पलाइन से एक नंबर मिला। उसके बाद एक कॉल आया। इस पर बताया गया उनके बिजली मीटर में कुछ गड़बड़ी है। इसलिए बिल ज्यादा आ रहा है। इसे ठीक कराने के लिए 10 रुपए का पेमेंट और एप डाउनलोड करना पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें- Muharram 2023 : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की रियासती ताजिए की सेहराबंदी, अमन और सांप्रदायिक सद्भाव की मांगी दुआ


ऑनलाइन 10 रुपए भेजे, खाता खाली हो गया

पुलिस पड़ताल में पता चला कि, नीलम ने 10 रुपए का भुगतान कर एप डाउनलोड़ किया तो खाते से 96 हजार 246 रुपए निकल गया। जालसाजी का अभास होने पर नीलम शर्मा ने विद्युत मंडल और पुलिस से शिकायत की। लेकिन, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है टोल फ्री नंबर से किसी ग्राहक को नंबर नहीं दिया जाता। नीलम शर्मा से कॉल करने में गलत नंबर डायल हुआ है।

 

यह भी पढ़ें- 5 साल के मासूम का स्कूल से किडनैप, मांगी 50 लाख की फिरौती, किडनैपर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

Hindi News / Gwalior / बिजली बिल की शिकायत करने उपभोक्ता ने किया फोन, खाते से उड़ गए 96 हजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.