ये भी पढ़ें- वीआईपी इलाके में अस्पताल के ऊपर चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवतियां गिरफ्तार
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया लापता
दरअसल कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ट्विटर पर सिंधिया के लापता होने की तस्वीर डालते हुए लिखा है कि मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में, सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में। अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इनका कारवाँ तभी यहाँ आएगा । आप तो बैठिए दुबई,जनता है भरोसे राम के, अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के। इतना ही तस्वीर में सिंधिया के लापता होने के साथ ही ये भी लिखा गया है कि महाराज कहां हो आप भारतीय जनता पार्टी सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है। आपके उसूलों पर कब आंच आएगी, आप सड़क पर कब उतरेंगे। इसके साथ ही फिल्मी गाने चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए लिखकर भी सिंधिया पर तंज कसा गया है।
ये भी पढ़ें- दोस्त ने गोली मारकर लिया थप्पड़ का बदला, दो दिन पहले हुआ था रोका
हम भी चार्टर्ड से विदेश भाग सकते थे- कांग्रेस विधायक
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ये भी कहा है कि ग्वालियर में व्यवस्थाओं के फेल होने के कारण कई लोगों की मौत हुई है और इन लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होती जब लोग शीर्ष पर बैठे नेताओं से इनकी मौत पर सवाल करते। उन्होंने कहा हम लोग भी घरों में बैठ सकते थे। संकट के समय में जब देश की सारी उड़ाने रद्द हैं तो चार्टर्ड से विदेश भाग सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। बता दें कि ग्वालियर में लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति को लेकर जिक्र होते रहे हैं और बीच बीच में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से भी गोपनीय तरीके से लोगों की मदद की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आती रही हैं। लेकिन अब सीधे तौर पर कांग्रेस विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता होने का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है।
देखें वीडियो- पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगेहाथों पकड़ा