ग्वालियर

कांग्रेस के मंत्री और भाजपा विधायक में छिड़ गया गौवंश युद्ध, बात पहुंची यहां तक

congress minister lakhan singh yadav comment on bjp in sheopur : इस दौरान बरगवां में आयोजित लोकार्पण समारोह में प्रभारी मंत्री यादव ने विजयपुर के भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं आप पर कमेंट नहीं कर रहा हूं

ग्वालियरDec 07, 2019 / 11:09 am

Gaurav Sen

congress minister lakhan singh yadav comment on bjp in sheopur

कराहल/श्योपुर. जिले में बनी चंबल संभाग की पहली दो गोशालाओं का लोकार्पण शुक्रवार को प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने किया। अपने दो दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री यादव ने श्योपुर ब्लॉक के ग्राम नागदा में नागेश्वर महादेव गोशाला तो कराहल ब्लॉक के बरगवां में मां पीतांबरा गोशाला आमजन के लिए समर्पित की।

इस दौरान बरगवां में आयोजित लोकार्पण समारोह में प्रभारी मंत्री यादव ने विजयपुर के भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं आप पर कमेंट नहीं कर रहा हूं, आप नाराज मत होना, आप हमारे भाई हैं, पर फिर भी बोल रहा हूं, कि 15 साल आप राज कर गए, लेकिन निराश्रित गोवंश सड़कों पर घूम रहा है। गाय के नाम पर राजनीति तो आप करते थे, बीजेपी के लोग चिल्ला चिल्ला कर बोलते थे, गाय हमारी माता है, लेकिन 15 साल शासन करने के बाद निराश्रित गोवंश को तुमने देखा तक नहीं। यादव ने कहा कि सीताराम भैया हमने तो एक साल मेें 1000 गोशालाओं का निर्माण कर दिया है, आप देखना 2 साल के अंदर मध्य प्रदेश में गोवंश ना रोड पर घूमते देखेगा और ना ही किसानों के खेतों में गुजारते देखा जा सकेगा। इस पर अपने संबोधन में विधायक सीताराम आदिवासी ने कहा कि यह ट्रायबल क्षेत्र है, नेक हमारी तरफ भी देख लो, यहां विकास की धारा बहानी है। गोशाला का लोकार्पण किया है, लेकिन इसे चलाने के लिए बजट भेजें। ऐसा नहीं हो कि यह यूं ही पड़ी रहे। बरगवां के कार्यक्रम के दौरान शिलापट्टिका पर क्षेत्रीय सांसद का नाम नहीं होने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई और जनपद सीइओ को बुलाकर फटकार लगाई और बोले की प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

इस दौरान विधायक बाबू जंडेल, जिपं अध्यक्ष कविता मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहे। विशेष बात यह है कि एक दिन पहले तक प्रभारी मंत्री के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान नागदा की गोशाला के लोकार्पण समारोह में पहुंचे भी और प्रभारी मंत्री के साथ चर्चा भी की। वहीं प्रभारी मंत्री यादव ने नागदा गोशाला के समारोह में जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्येापुर द्वारा तैयार की गई। श्योपुर के पर्यटन स्थल पुस्तिका का विमोचन किया। नागदा में गोशाला के लोकार्पण समारोह के दौरान जिपं अध्यक्ष कविता मीणा ने शहर के मंडी बाइपास रोड निर्माण में घटिया कार्य होने और अभी से सड़क उखडऩे की शिकायत की।

इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि इसकी जांच कराएंगे। इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि इस रोड का निर्माण करने वाला ठेकेदार कांग्रेसी नेता है तो प्रभारी मंत्री ने कहा कि ठेकेदार कांग्रेसी हो या कोई भी हो, जो गलत करेगा वो भरेगा। यदि सड़क गुणवत्ताहीन है तो कार्रवाई होगी।

बिजली अफसरों को किया तलब, लगाई फटकार
जिले में बढ़े हुए बिलों और किसानों के कनेक्शनों की बढ़ती समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री यादव ने बिजली अफसरों को तलब किया। शुक्रवार को जाटखेड़ा स्थित विधायक बाबू जंडेल के आवास पर बिजली कंपनी के डीजीएम नितिन डोंगरे व अन्य अफसर पहुंचे। इस पर विधायक सहित कांग्रेसी नेताओं ने अफसरों को घेर लिया और बोले की काफी गड़बडिय़ां हो रही है। इस पर प्रभारी मंत्री यादव ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि कैंप लगाकर बिजली बिलों का निराकरण करें और किसानों को परेशान नहीं किया जाए। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कुछ एइ-जेइ की शिकायत भी प्रभारी मंत्री से की। वहीं डीजीएम डोंगरे ने एक कंप्यूटर ऑपरेटर को सस्पेंड करने की बात भी कही।

Hindi News / Gwalior / कांग्रेस के मंत्री और भाजपा विधायक में छिड़ गया गौवंश युद्ध, बात पहुंची यहां तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.