आय व जाति के आवेदन इसलिए घटे
चुनाव आचार संहिता के चलते आम लोगों का कलेक्ट्रेट में आना बंद कर दिया। लोक सेवा गारंटी पर लोग आवेदन करने नहीं पहुंच सके। लाड़ली बहना योजना के चलते जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र केवायसी अनिवार्य की है। क्योंकि दूसरे राज्य की महिलाएं लाड़ली का फायदा न उठा ले। लोगों ने केवायसी के आवेदन किए, लेकिन केवायसी अपडेट नहीं हुई। इस वजह से आवेदन नहीं हो सके। कलेक्ट्रेट की लोक सेवा गारंटी कार्यालय लोगों से भरा रहता था, अब यह खाली पड़ा है। एक महीने में 200 आवेदन आए हैं।
ये काम हो गए थे बंद
– नामांतरण, बटांकन के काम बंद हो गए थे। पटवारी व तहसीलदार चुनाव में व्यस्त रहे। इस कारण ये कार्य नहीं हो सके।
– पुलिस थाने में सुनवाई नहीं होने के बाद लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज की।
– अनुसूचित जाति विभाग में छात्रवृत्ति के माले बढ़े हैं।
– पहले लेवल पर शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो दूसरे व तीसरे पर संख्या बढ़ गई। इस महीने के अंत लेवल चार पर शिकायतों की भरमार हो जाएगी।
राजस्व व पुलिस को छोड़कर सभी विभाग के अधिकारी मुक्त हो गए हैं। उनके यहां सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए जाएंगे। तीन दिसंबर को काउंटिंग खत्म होने के बाद चुनाव की व्यस्तता खत्म होगी।
– अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: निगम के मस्टर कर्मियों ने जमकर किया चुनाव प्रचार, चुनाव बाद गई नौकरी
ये भी पढ़ें : #denguevirus : डेंगू का बदला रूप, बच्चों के फेफड़े पर डाल रहा असर, बड़ों के लिवर पर खतरा