ग्वालियर

4 लाख के डॉलर दो लाख में देने के नाम पर ठगी, ठगी का ये तरीका कर देगा हैरान

मेडिकल स्टोर पर ग्राहक बनकर आए, फिर चार लाख के डॉलक दो लाख में देने पर सौदा तय किया। फिर शातिराना ढंग से ठगी करके फरार हुए आरोपी।

ग्वालियरFeb 02, 2023 / 08:37 pm

Faiz

4 लाख के डॉलर दो लाख में देने के नाम पर ठगी, ठगी का ये तरीका कर देगा हैरान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि, शहर में 4 लाख कीमत के डॉलर सिर्फ 2 लाख रूपए में देने का झांसा देते हुए ठगों ने एक मेडिकल कारोबारी को ठग लिया। कारोबारी को दो ठगों ने पूरी रकम लेकर सेवा नगर पर बुलाया। उनसे दो लाख रुपए लिए। घर से डॉलर लाने का वादा कर कारोबारी को चौराहे पर खड़ा किया। जमानत के तौर ठग अपने साथी को कारोबारी के पास छोड़ गए, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। एक घंटे तक ठग नहीं लौटे तो उन्हें बुलाने का हवाला देकर उनका साथी भी गायब हो गया।

कंपू निवासी धीरज बंसल आधे दाम पर डॉलर खरीदने के लालच में फंस गए। धीरज ने पुलिस को बताया कंपू पर उनका मेडिकल स्टोर है। ठगों ने प्लानिंग से उन्हें ठगा है। कुछ समय पहले ठग उनकी दुकान पर दवा लेने आए थे। उसका भुगतान रूपए की बजाय डॉलर में किया। ग्राहक के पास डॉलर देखकर समझा कि वह संभ्रात होगा, इसलिए उससे बात की। ठगों ने उनसे कहा कि विदेश आना जाना रहता है, इसलिए करंसी बदलना पड़ती है। अब लंबे समय से विदेश नहीं गए है। घर पर करीब 4 लाख कीमत के डॉलर रखे हैं।

 

यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, मारपीट CCTV में कैद


इस तरह रखें सावधानी

-अनजान व्यक्ति के प्रलोभन में आकर लेनदेन करने से बचें। इस तरह प्रलोभन सामने आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें।
-अनजान शख्स बिना वजह लगातार संपर्क करता है तो उसका फोटो और आइडी कार्ड जरूर लें।
-किसी अपरिचित व्यक्ति के बुलावे पर अकेले उसके बताए स्थान नहीं जाएं। इसकी जानकारी पुलिस और परिवार के सदस्यों को दें।

पुलिस के अनुसार, धीरज ठगों की बातों में आ गए। उनसे मोबाइल नंबर आदान प्रदान कर लिया। ठग यही चाहते थे। कुछ दिन तक दोनों के बीच फोन पर बातें होती रहीं, फिर ठग अपने पैंतरे पर आए। बंसल से कहा कि, उनके पास 4 लाख कीमत के डॉलर हैं। उन्हें इंडियन करैंसी में बदलना है। बैंक जाएंगे तो कई झंझट होते हैं, वक्त बहुत लगता है। वो चाहें तो उन्हें सिर्फ दो लाख रुपए (इंडियन कंरसी) में 4 लाख कीमत के डॉलर देंगे।

 

यह भी पढ़ें- स्कूली छात्र ने पोस्ट किया- सॉरी मां शायद में कल नहीं रहूंगा और चौथी मंजिल से लगाई छलांग, लाइव वीडियो आया सामने

 

पतली गली में घुसे, फिर नहीं मिले

धीरज ने पुलिस को बताया कि, दो लाख रुपये लेकर ठग सेवानगर ऑटो स्टैंड के पास पतली गली में घुस गया, फिर वहां वापस नहीं लौटा। करीब एक घंटे तक उसका इंतजार किया। फिर उसे बुलाने का हवाला देकर ठग का साथी भी उसी गली में घुसकर गायब हो गया।

 

स्कैच बनाकर तलाश

ग्वालियर थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने बताया धीरज सिर्फ शक्ल से ठगों से पहचानते हैं जिस मोबाइल नंबर पर उनसे बात कर रहे थे वह भी बंद है। बदमाशों के नाम और पते नहीं मालूम हैं। जिस जगह पर ठगों ने उन्हें पैसा लेकर बुलाया वहां भी आसपास सीसीटीवी नहीं हैं, इसलिए बदमाशों की पहचान के लिए स्कैच बनवाए जाएंगे।


एक दिन में अमीर होने के लालच में फंसे

आधे दाम पर डॉलर का सौदा मिनटों में अमीर बनाने वाला था, इसलिए बंसल राजी हो गए। ठगों से सौदा पक्का कर दिया। उन्हें ठगों ने सेवानगर पर दो लाख रुपया लेकर बुला लिया। बंसल ने बात दबा कर रखी। पूरा पैसा लेकर सेवानगर पर अकेले पहुंच गए। ठगों के बताए ठिकाने पर जाकर उन्हें फोन किया तो थोड़ी देर में दोनों ठग उनके पास आ गए। बंसल से पूरा दो लाख रुपया लिया। उनसे डॉलर घर पर रखे हैं, यहां इंतजार करो लेकर आते हैं। शक नहीं हो इसलिए एक साथी को बंसल के पास खड़ा कर गए।

 

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 – 500 के नोट, वीडियो वायरल

Hindi News / Gwalior / 4 लाख के डॉलर दो लाख में देने के नाम पर ठगी, ठगी का ये तरीका कर देगा हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.