हैरत की बात तो यह है कि जिस जगह पर महिला से लूट हुई उससे 300 मीटर दूरी पर पुलिस जवान खड़े थे, इसके बाद भी बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम दे गए। बदमाशों ने महिला की चेन तोडऩे के लिए झटका दिया, चेन के नहीं टूटने पर बेधडक़ उनका पल्लू हटाकर चेन को खींचा। झपटमारों की हरकत से तीनों महिलाएं सहम गईं और उन्हें पकडऩे के लिए शोर मचाया, लेकिन जब तक राहगीर कुछ समझ पाते दोनों लुटेरे बाइक मोडकऱ रविनगर के अंदर घुस गए। बीच सडक़ पर लूट सुनकर पुलिस भी आई लेकिन झपटमारों के बारे में कुछ पता नहीं लगा। बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से लुटेरों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
किरण साहू निवासी कंबल केंद्र के पास गोल पहाडिय़ा ने बताया गुरुवार को जेठानी उर्मिला पत्नी प्रकाश साहू के साथ साईंबाबा के दर्शन करने आती हैं। उर्मिला बैककर्मी की पत्नी हैं। शाम को पड़ोसन मीरा पत्नी भारत भी उनके साथ थीं। तीनों टेंपो से फूलबाग तक आईं वहां से पैदल साईं बाबा के मंदिर गईं। दर्शन कर लौटते वक्त जीडीए ऑफिस के पास चाट के ठेले पर तीनों टिक्की खाने के लिए रुक गईं। उसी ठेले पर दोनों लुटेरे भी पहले से खड़े होकर टिक्की खा रहे थे। आभास तक नहीं हुआ कि दोनों लुटेरे हैं।
फूलबाग से गोल पहाडिय़ा के लिए टेंपों पकडऩा था तो तीनों 10 मिनट में टिक्की खाकर पैदल चल दीं। दोनों लुटेरे भी बाइक स्टार्ट कर उनके पीछे आए, रेल क्रॉसिग के पास पहुंचकर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने जेठानी उर्मिला के गले से ढाई तोला वजन की चेन तोड़ ली। उस वक्त सडक़ पर काफी भीड़ भी थी। लेकिन लुटेरे को पकडऩे जाने का डर नहीं लगा। लूटकर दोनों बाइक वापस मोडकऱ भाग गए।
ठेले पर चेन देखकर लूट का इरादा
उर्मिला ने बताया कि चाट के ठेले पर टिक्की खाते वक्त लुटेरों ने उनके गले में चेन देख ली थी। उस वक्त लुटेरों के चेहरे खुले हुए थे। उसके बाद लुटेरे मुंह पर साफी बांध कर उनका पीछा करते हुए आए। पहले झपट्टे में लुटेरे के हाथ में चेन नहीं आई तो उसने पल्लू को सरकाया फिर चेन को झटके से गले से खींचा, झपटमारी में उनके गले में चोट भी आ गई। लुटेरों को पकडऩे के लिए वह चिल्लाईं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दोनों लुटेरे चेन लेकर भाग गए।
लगातार वारदातों के बाद भी पुलिस नाकाम
हाल ही में हो ही लूट की डकैती की वारदातों के बाद भी पुलिस अलर्ट मोड पर नहीं है। पिछले दिनों जहां बेखौफ बदमाशों ने घरों में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, वहीं पिछले 9 दिन में बेखौफ बदमाश सरेराह महिलाओं से लूट की वारदात कर रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस का अलर्ट न होना आश्चर्यजनिक है। जबकि पुलिस को पता होना चाहिए कि जिन मंदिरों पर ज्यादा भीड़ होती है उसके आसपास नजर रखें। ताकि वारदात होने पर तुरंत घेराबंदी की जा सके। साईंबाबा मंदिर पर भी हर गुरुवार को भीड़ होती है। इसके बाद भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं होता।
धार्मिक स्थल के पास अड्डे , 9 दिन में दूसरी वारदात
9 दिन पहले गांधी नगर में दो लुटेरों ने रेखा पत्नी अशोक शर्मा से भी इसी दुस्साहसिक तरीके से करीब दो तोला वजनी चेन लूटी थी। पॉश कॉलोनी में रेखा से चेन लूटने वाले बदमाश पहली बार चेन गले से नहीं खींच पाए थे तो बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने नीचे उतरकर उनका मुंह दबाकर चेन तोड़ी थी। जबकि उसका साथी चाकू से चेन काटने की सलाह दे रहा था। गुरुवार शाम को हुई वारदात में भी लुटेरों का हुलिया रेखा से चेन लूटने वालों से मेल खा रहा है। उधर लूट की दोनों वारदातों से जाहिर है कि लुटेरों धार्मिक स्थल के आसपास अड्डे बनाए हैं। दर्शन के लिए आने वाली महिलाओं के गले में चेन देखकर झपटमार उन्हें टारगेट कर वारदात कर रहे हैं।
चेन लूटकर भागे झपटमारों की पहचान की कोशिश की जा रही है। आशंका है कि गांधीनगर में चेन लूट करने वाले बदमाश यही हो सकते हैं। मंदिर और आसपास के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। जिस ठेले पर बदमाश खड़े थे वहां से भी उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
सत्येन्द्र तोमर एएसपी