ग्वालियर

एमपी के कुलगुरु का गंदा धंधा उजागर, यूनिवर्सिटी के 19 प्रोफेसर्स भी फंसे

gwalior kulguru case मध्यप्रदेश के एक कुलगुरु का गंदा धंधा उजागर हुआ है। उन पर केस दर्ज किया गया है।

ग्वालियरJan 13, 2025 / 08:04 pm

deepak deewan

gwalior kulguru case

मध्यप्रदेश के एक कुलगुरु का गंदा धंधा उजागर हुआ है। उन पर केस दर्ज किया गया है। कुलगुरु के साथ यूनिवर्सिटी के 19 प्रोफेसर्स भी फंस गए हैं। एमपी के ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु अविनाश भ्रष्टाचार के गंदे धंधे में लगे थे, फर्जी कॉलेजों को लाभ पहुंचा रहे थे। उनके इस धंधे की भनक लगते ही ईओडब्लू EOW सक्रिय हुआ और जांच के बाद केस दर्ज कर लिया। कुलगुरु अविनाश पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। साथी प्रोफेसर्स पर भी ईओडब्लू EOW ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु अविनाश और अन्य प्रोफेसर्स पर फर्जी कॉलेजों को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्वालियर निवासी अरुण कुमार शर्मा ने इसकी ईओडब्लू को शिकायत की। EOW ने शिकायत की तस्दीक की और इसके बाद कुलगुरु समेत 19 प्रोफेसर्स पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खास था गुंडई दिखानेवाला पार्षद, जल्द होगी एफआइआर

भ्रष्टाचार का यह मामला मुरैना के शिवशक्ति महाविद्यालय झुंडपुरा का है। शिकायतकर्ता अरुण कुमार शर्मा के अनुसार इस प्राइवेट कॉलेज को फर्जीवाडा कर मान्यता दी गई है। इतना ही नहीं, जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु अविनाश ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कॉलेज के विद्यार्थियों के नाम पर स्कॉलरशिप व अन्य आर्थिक लाभ कॉलेज को दिलाए।
फर्जी कॉलेज को मान्यता देकर स्कॉलरशिप सहित अन्य लाभ देने में सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया गया। शिकायत की जांच के बाद ईओडब्लू EOW में कुलगुरु अविनाश सहित सभी आरोपियों पर केस दर्ज किया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / एमपी के कुलगुरु का गंदा धंधा उजागर, यूनिवर्सिटी के 19 प्रोफेसर्स भी फंसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.