scriptतेल का खेल…जिसे 39 दिन पहले बताया था पुलिस का मददगार, उसे ही बनाया तेल चोर  | case of illegal fuel selling in rayru dipo | Patrika News
ग्वालियर

तेल का खेल…जिसे 39 दिन पहले बताया था पुलिस का मददगार, उसे ही बनाया तेल चोर 

जिसे पुलिस ने 39 दिन पहले मददगार का तगमा दिया था उसे अब तेल चोर बता रही है।

ग्वालियरJul 25, 2016 / 11:15 am

Gaurav Sen

police gwalior

police gwalior

ग्वालियर। पुरानी छावनी क्षेत्र में तेल चोरी के धंधे का खुलासा करने के बाद पुलिस अपने ही जाल में भी फंसती जा रही है। जिसे पुलिस ने 39 दिन पहले मददगार का तगमा दिया था उसे अब तेल चोर बता रही है। इस पूरे एपीसोड में यह तो स्पष्ट है। बरुआ और निरावली में तेल चोरी का धंधा बरसों से चल रहा था। यह कैसे हो सकता है? इलाके में तेल का अवैध कारोबार चल रहा हो और जिम्मेदार (पुलिस, प्रशासन और खाद्य विभाग) को इसकी भनक तक नहीं हो।

इस मामले में अब एक नया पेंच तेल चोरी मामले में फंसे एक आरोपी के राकेश राजपूत को करीब 39 दिन पहले शरीफ का प्रमाण-पत्र देने से आ रहा है। राकेश निवासी रायरु फार्म के चरित्र की जांच थाना पुलिस ने सीएसपी ग्वालियर सर्किल वीएस रघुवंशी के पत्र क्रमांक / नपुआ / पु.छा / ग्वा / सू.अ.अ / 112/ 16 के आधार पर की थी। 9 जून को जांचकर्ता पुलिस अधिकारी ने लिखा है राकेश शरीफ, संभ्रांत परिवार का सदस्य है। उसका चालचलन ठीक है और पुलिस का सहयोगी भी रहा है। 10 जून को तत्कालीन थाना प्रभारी आईपीएस अभिजीत रंजन ने हेडमोहरर्र को जांच रिपोर्ट को थाने के रिकार्ड में रखने के आदेश दिए। 30 जून 2016 को सीएसपी ग्वालियर को पत्र क्रमांक / पुथा / पुछा /ग्वा /सूअअ /24 / 18 के जरिए जांच के तत्थ्यों से अवगत कराया। बड़ा सवाल अब पुलिस की इसी जांच पर उठ रहा है। 


आखिर जांच रिपोर्ट के करीब 39 दिन बाद ही तेल चोरी में आरोपी बनाए गए राकेश के चरित्र को पूरी तरह खंगलाने पर उसे यह पता क्यों नहीं चला राकेश तेल चोरी का धंधा करता है। जांच में अगर काले कारोबार का खुलासा हो गया था, तो पुलिस चुप क्यों रही। लोगों का कहना है तेल के खेल में पुलिस के कई और कारनामे भी रहे हैं। कई पुलिसकर्मी भी इस धंधे में शामिल रहे हैं। कुछ साल पहले थाने में पदस्थ रहे एएसआई के आवास पर भारी तादाद में पेट्रोल, डीजल मिला था। इसकी जानकारी तत्कालीन पुलिस अफसरों को भी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

रसूखदार के रिश्तेदारों को क्लीन चिट
निरावली और बरुआ के लोगों का कहना है तेल के खेल में पुलिस ने कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार को क्लीन चिट दी है। तेल का बड़ा जखीरा रसूखदार के रिश्तेदारों के यहां पकड़ा गया था। लेकिन उन्हें कार्रवाई से बाहर रखकर उनके पार्टनर विष्णु कुशवाह को ही आरोपी बनाया है, जबकि पुरानी छावनी पुलिस का कहना है गांव के कई लोग काला कारोबार ठप होने पर द्वेषवश लोगों को फंसाने की फिराक में है। 


डिपो से कहा तेल उठा लो
पकडे़ गए चोरी के तेल को पुलिस अब डिपो के हवाले कर रही है। अड्डों से तेल उठाने के लिए उसे पुलिस ने खत लिखा है। रविवार अवकाश की वजह से डिपो ने अड्डों में भरा तेल नहीं उठा जा सका है।

इनका कहना है
तेल चोरी में आरोपी बनाए जाने वाले के खिलाफ कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं रहा होगा इसलिए उसके चरित्र को साफ सुथरा बताया गया होगा। फिर भी चरित्र सत्यापन में रिपोर्ट किस आधार पर दी गई इसका पता लगाया जाएगा। 
हरिनारायणाचारी मिश्र, एसपी 

Hindi News / Gwalior / तेल का खेल…जिसे 39 दिन पहले बताया था पुलिस का मददगार, उसे ही बनाया तेल चोर 

ट्रेंडिंग वीडियो