ग्वालियर

ट्रैफिक जवान को कुचलने की कोशिश, रॉन्ग साइड आने पर रोका तो की पुलिस से हाथापाई, कार लेकर भागा, Video

Gwalior News : सड़क पर रॉन्ग साइड आने का कारण पूछना कार चालक को इतना नागवार गुजरा कि उसने न सिर्फ ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों से हाथापाई कीस बल्कि कार लेकर दौड़ते समय एक ट्रैफिक कर्मी को कुचने तक का प्रायास किया। घटना का CCTV जमकर वायरल हो रहा है।

ग्वालियरAug 14, 2024 / 02:08 pm

Faiz

Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस जवान पर कार चढ़ाकर मारने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर रोका था। यही नहीं, चालक ने कार के साइड ग्लासेस पर काली फिल्म भी चढ़ा रखी थी। पुलिस ने जब उससे रॉन्ग साइड आने का कारण पूछा तो उसने बताना ही उचित नहीं समझा और जब उससे काली फिल्म उतारने को कहा तो चालक भड़कते हुए कार से उतरा और ट्रैफिक पुलिस के जवानों से ही झगड़ पड़ा। इस दौरान ट्रैफिक जवान से हुई हाथापाई में दवान की वर्दी तक फट गई। यही नहीं, हाथापाई के बाद मौका पाकर कार में सवार होकर भाग निकला। इस दौरान उसके सामने एक ट्रैफिक जवान खड़ा था, जिसपर वाहन चढ़ाने से भी उसने गुरेज नहीं किया, गनीमत रही कि जवान ने पीछे कूदकर खुद को बचाया, वरना कोई अनहोनी हो सकती थी।
बता दें कि, घटना सोमवार शाम 5.30 बजे बस स्टैंड के पास की है। अब इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वहीं, पड़ाव थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए संबंधित कार जब्त कर ली है। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने ट्रैफिक जवान को कार से कुचलने की कोशिश करने वाले 24 वर्षीय आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वो थाटीपुर के मेहरा गांव का रहने वाला है।

क्या था मामला ?

सोमवार शाम ट्रैफिक पुलिस के 2 जवान बस स्टैंड पर चैकिंग कर रहे थे। कार रॉन्ग साइड से आती दिखी। जवानों ने कार को रोका और चालानी कार्रवाई करनी चाही तो चालक अभद्रता पर उतर आया। झगड़ने के बाद वह कार में जाकर बैठ गया और गाड़ी अंदर से लॉक कर ली और देखते ही देखते कार स्टार्ट करके मौके से भागने लगा। जैसे ही एक ट्रैफिक जवान रामदेव शर्मा ने उसे रोकना चाहा, लेकिन उसने कार की स्पीड जरा भी कम नहीं की और भगाता हुआ मौके से फरार हो गया। हालांकि, घटना के अगले दिन आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर संबंधित कार जब्त कर ली गई है।

Hindi News / Gwalior / ट्रैफिक जवान को कुचलने की कोशिश, रॉन्ग साइड आने पर रोका तो की पुलिस से हाथापाई, कार लेकर भागा, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.