दोनों ही आरोपी फरीद कोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में भी शामिल थे। फिलहाल, मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। यह भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11वें हाथी की भी मौत, बेबी एलिफेंट ने दम तोड़ा
घर के बाहर की थी हत्या
दरअसल दो बाइक सवार बदमाशों ने डबरा के गोपाल बाग सिटी में 7 नवंबर की रात घर के बाहर खड़े जसवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजन द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हत्या का कनाडा कनेक्शन सामने आया था। एक पुलिस टीम पंजाब से आरोपियों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। ग्वालियर लाकर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा, बोगी में मची भगदड़