ग्वालियर

कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के दो शूटर पंजाब से गिरफ्तार, डबरा में जसवंत सिंह की गोली मारकर की थी हत्या

MP News : डबरा की एक कॉलोनी में जसवंत सिंह सरदार की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या करने वाले शूटरों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, दोनों शूटर कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के गुर्गे हैं।

ग्वालियरNov 10, 2024 / 03:43 pm

Faiz

MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले डबरा की एक कॉलोनी में जसवंत सिंह सरदार की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या करने वाले शूटरों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, दोनों शूटर कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के गुर्गे हैं।
दोनों ही आरोपी फरीद कोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में भी शामिल थे। फिलहाल, मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11वें हाथी की भी मौत, बेबी एलिफेंट ने दम तोड़ा

घर के बाहर की थी हत्या

दरअसल दो बाइक सवार बदमाशों ने डबरा के गोपाल बाग सिटी में 7 नवंबर की रात घर के बाहर खड़े जसवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजन द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हत्या का कनाडा कनेक्शन सामने आया था। एक पुलिस टीम पंजाब से आरोपियों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। ग्वालियर लाकर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा, बोगी में मची भगदड़

और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं- SP

वहीं, मामले को लेकर पुलिस अदीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि, आरोपियों से पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

Hindi News / Gwalior / कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के दो शूटर पंजाब से गिरफ्तार, डबरा में जसवंत सिंह की गोली मारकर की थी हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.