scriptजिसकी कलाई पर बांधी राखी, उसी भाई ने की घिनौनी हरकत, पढ़ें पूरी खबर | brother raped married sister in absence of husband | Patrika News
ग्वालियर

जिसकी कलाई पर बांधी राखी, उसी भाई ने की घिनौनी हरकत, पढ़ें पूरी खबर

पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसा भाई और बहन को बनाया हवस का शिकार…

ग्वालियरJul 08, 2023 / 04:31 pm

Shailendra Sharma

gwalior.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ उस युवक ने घिनौनी हरकत की जिसे वो अपना भाई मानती थी और हर साल उसकी कलाई पर राखी बांधती थी। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को धमकी भी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार देगा। पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और पति को अपनी आपबीती बताई जिसके बाद पति उसे थाने लेकर पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

जिसे राखी बांधी उसी ने आबरू लूटी
हैरान कर देने वाला ये मामला ग्वालियर शहर के हजीरा थाना इलाके के गदाईपुरा का है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके भाई की मौत हो चुकी है और भाई की मौत के बाद से वो भाई के दोस्त श्याम पटेल को अपना भाई मानती थी हर साल उसे राखी भी बांधती थी। लेकिन उसी श्याम पटेल ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़ित महिला शादीशुदा है जो अपने पति के साथ अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची थी।

 

यह भी पढ़ें

दूल्हे ने किया ऐसा कांड, शादी के दो दिन बाद ही पहुंचा हवालात, पढ़े पूरा मामला



पति की गैर मौजूदगी में किया रेप
पीड़िता ने बताया कि आरोपी श्याम पटेल पति की गैरमौजूदगी में रात के वक्त उसके घर आया। क्योंकि वो श्याम को भाई मानती थी इसलिए उसने रात हो जाने के बावजूद श्याम को घर में आने दिया। इसी दौरान घर में अकेला पाकर श्याम ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने के लिए कहा। बाद में जब पति वापस घर लौटा तो उसने पूरी घटना पति को बताई और फिर पति के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची। वारदात के बाद से आरोपी फरार है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

देखें वीडियो- स्वीमिंग पूल में घुसा अजगर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8md32v

Hindi News / Gwalior / जिसकी कलाई पर बांधी राखी, उसी भाई ने की घिनौनी हरकत, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो