ग्वालियर

प्री वेडिंग फोटो शूट का जुनून : पटरियों पर लेटकर फोटो शूट कर रहे दूल्हा दुल्हन, पुलिस ने लगाई फटकार

दूल्हा – दुल्हन के इस रवैय्ये को एक तरफ लोग जहां लापरवाही से जोड़कर देख रहे हैं तो वहीं, पुलिस ने भी इन्हें जमकर फटकार लगाई है।

ग्वालियरFeb 13, 2023 / 04:45 pm

Faiz

प्री वेडिंग फोटो शूट का जुनून : पटरियों पर लेटकर फोटो शूट कर रहे दूल्हा दुल्हन, पुलिस ने लगाई फटकार

इन दिनों शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। खैर जीवन के खास पलों को तस्वीरों में उतारकर उन्हें अपनी अच्छी यादों में शामिल करने में कोई हरज नहीं, लेकिन प्री वेडिंग फोटो शूट के जुनून में अकसर युवा अपनी जान जोखिम में डालने की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। इसकी एक ताजा बानगी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिली है। यहां एक दूल्हा – दुल्हन का जोड़ा अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर लेटकर प्री वेडिंग शूट करवा रहा था। दूल्हा – दुल्हन के इस रवैय्ये को एक तरफ लोग जहां लापरवाही से जोड़कर देख रहे हैं तो वहीं, पुलिस ने भी इन्हें जमकर फटकार लगाई है।


आपको बता दें कि, शहर के भीतर स्थित दिल्ली – मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक – युवती और उनके साथ प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो शूट कर रहे थे। इसी दौरान मौके से ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया का वहां से गुजर हुआ तो उनकी नजर इस तरह की लापरवाही बरतते हुए युवाओं पर पड़ी। वो अपना वाहन रुकवाकर उनके पास पहुंचे। ट्रैफिक डीएसपी के अनुसार, यहां युवा लड़का लड़की रेल की पटरी पर लेट कर फोटो और वीडियो शूट करवा रहे थे। उनसे इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो पता चला कि, वो अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करा रहे थे। हालांकि, इस तरह की लापरवाही पर उन्होंने होने वाले दूल्हा – दुल्हन समेत कैमरामेन को जमकर फटकार लगाई।

 

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : शादी में जा रहे भाई – बहन को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान दोनों की मौत


वीडियो में पटरी पर लेटकर फोटोशूट कराते नजर आए दूल्हा – दुल्हन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i8ib1

यातायात डीएसपी नरेश अन्नोटिया ने बताया कि, ये सभी लोग पटरी पर इकट्ठे थे। उन्होंने अपना वाहन रुकवाकर करीब से देखा तो पता चला कि, एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकार और लताड़ लगाकर वहां से भगाया। उन्होंने कहा कि, यहां से हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन गुजरती है। ऐसे में थोड़ी सी गलती आपकी जान ले सकती है। आप अपनी शादी की खुशी में ये कर रहे हैं लेकिन, इतनी बड़ी लापरवाही मौत को दावत दे सकती है। ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया ने सभी युवाओं से अपील की कि, इस तरह अपनी खुशियों को खास बनाने के चक्कर में लापरवाही पूर्वक काम करने से बचें, ये आपकी जान पर भारी पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़ें- सांसद प्रतिनिधि ने बंदूल लहराते हुए की फायरिंग, गाना चला- ‘बंदूक चलेगी…तेरी बंदूक चलेगी’

Hindi News / Gwalior / प्री वेडिंग फोटो शूट का जुनून : पटरियों पर लेटकर फोटो शूट कर रहे दूल्हा दुल्हन, पुलिस ने लगाई फटकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.