आपको बता दें कि, शहर के भीतर स्थित दिल्ली – मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक – युवती और उनके साथ प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो शूट कर रहे थे। इसी दौरान मौके से ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया का वहां से गुजर हुआ तो उनकी नजर इस तरह की लापरवाही बरतते हुए युवाओं पर पड़ी। वो अपना वाहन रुकवाकर उनके पास पहुंचे। ट्रैफिक डीएसपी के अनुसार, यहां युवा लड़का लड़की रेल की पटरी पर लेट कर फोटो और वीडियो शूट करवा रहे थे। उनसे इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो पता चला कि, वो अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करा रहे थे। हालांकि, इस तरह की लापरवाही पर उन्होंने होने वाले दूल्हा – दुल्हन समेत कैमरामेन को जमकर फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : शादी में जा रहे भाई – बहन को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान दोनों की मौत
वीडियो में पटरी पर लेटकर फोटोशूट कराते नजर आए दूल्हा – दुल्हन
यातायात डीएसपी नरेश अन्नोटिया ने बताया कि, ये सभी लोग पटरी पर इकट्ठे थे। उन्होंने अपना वाहन रुकवाकर करीब से देखा तो पता चला कि, एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकार और लताड़ लगाकर वहां से भगाया। उन्होंने कहा कि, यहां से हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन गुजरती है। ऐसे में थोड़ी सी गलती आपकी जान ले सकती है। आप अपनी शादी की खुशी में ये कर रहे हैं लेकिन, इतनी बड़ी लापरवाही मौत को दावत दे सकती है। ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया ने सभी युवाओं से अपील की कि, इस तरह अपनी खुशियों को खास बनाने के चक्कर में लापरवाही पूर्वक काम करने से बचें, ये आपकी जान पर भारी पड़ सकता है।