कोचिंग में हुई थी दोनों में दोस्ती
पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए युवती ने बताया है कि वो साल 2019 में गदाईपुरा में कोचिंग करती थी इसी दौरान उसकी दोस्ती शुभेंद उर्फ शुभेंदु से हुई थी। दोनों एक ही समाज के थे इसलिए उनके बीच बातचीत होने लगी और अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में कई बार शुभेन्दु ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी का वादा किया। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और वो कई बार घूमने के लिए भी एक दूसरे के साथ गए।
ये भी पढ़ें- कोचिंग संचालक की काली करतूत, अश्लील वीडियो बनाकर 17 साल की युवती से करता रहा रेप
रेप कर बनाया वीडियो
पीड़िता के मुताबिक 22 नवंबर 200 को शुभेन्दु ने उसे फोन किया और कहा कि उसकी तबीयत बहुत खराब है वो अपने कांचमील वाले घर है। उसे दवा देने के लिए आ जाए। युवती ने आने से मना किया तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात कही। जिससे वो डर गई और शुभेंदु के घर चली गई, घर पहुंचने पर उसने देखा कि शुभेंदु बिलकुल ठीक है। वहीं पर शुभेंदु ने उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया और रेप का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद 30 अप्रैल 2021 को शुभेन्दु ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद पीड़िता ने उससे बात करना बंद कर दी, कुछ दिन पहले युवती की भी शादी हो गई। लेकिन अब आरोपी शुभेन्दु ने रेप के वक्त बनाया अश्लील वीडियो पीड़िता के पति व रिश्तेदारों को व्हॉट्सएप पर भेज दिया जिसके हंगामा खड़ा हो गया और रिश्ता टूटने की कगार पर है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- पकड़ी गई व्यापारी की चोरी, रिमोट से कर रहा इलेक्ट्रॉनिक कांटे को कंट्रोल