ग्वालियर

भजन गायक पिता के दोनों बेटे सेना में, भाइयों का लक्ष्य आखिरी सांस देश के लिए

इंडियन आर्मी डे आज: जोश, जज्बा और जुनून से बने लेफ्टिनेंट

ग्वालियरJan 15, 2022 / 11:26 am

Mahesh Gupta

भजन गायक पिता के दोनों बेटे सेना में, भाइयों का लक्ष्य आखिरी सांस देश के लिए

ग्वालियर.
भजन गायक पिता के दोनों बेटे सेना में

इंडियन आर्मी डे आज: जोश, जज्बा और जुनून से बने लेफ्टिनेंट

देश सेवा का सौभाग्य उन्हीं को मिलता है, जिनमें अपने देश के प्रति जोश, जज्बा और जुनून होता है। यह जुनून शहर के भजन गायक मनोज शर्मा के दोनों बेटों (तनिक और नमन) में बचपन से रहा। वह टीवी पर जब सेना के जवानों का सम्मान देखते थे तो उनकी आंखे खिल उठती। जब टीवी चैनल में देश की सीमा पर दुश्मन का हमला दिखता तो गुस्से से आग बबूला हो जाते। इसी देशप्रेम ने उन्हें इस लायक बनाया कि आज तनिक शर्मा फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं और नमन शर्मा लेफ्टिनेंट के पद पर हिमाचल में सेवाएं दे रहे हैं।
पापा ने दी थी देशसेवा की सीख
तनिक ने बताया कि पापा ने हमें बचपन से यही सीख दी कि बेटा सबसे बड़ी सेवा देश सेवा है। सरहद की रक्षा कर पाओ या नहीं लेकिन देशभक्ति का भाव सदैव मन में रखना। तभी यह सोच लिया था कि मुझे अब सेना में जाना है और मैंने सपने बुनने शुरू किए और सफल हुआ। मुझे देखकर नमन ने भी सफलता पाई।
भाई की वर्दी देख हुआ इंस्पायर
नमन ने बताया कि मैं अपने भाई से इंस्पायर था। उनको जब वर्दी में देखता तो उनके जैसा बनने का दिल कर उठता। उनके गाइडेंस में मैंने एमआइटीएस से इंजीनियरिंग के बाद सीडीएस एग्जाम दिया। सिलेक्शन के बाद आइएमए में ट्रेनिंग की और अब पोस्टिंग मिल गई। अब लक्ष्य आखिरी सांस तक देश सेवा करना है।

Hindi News / Gwalior / भजन गायक पिता के दोनों बेटे सेना में, भाइयों का लक्ष्य आखिरी सांस देश के लिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.