ग्वालियर

बोर्ड परीक्षा : सीसीटीवी से पकड़े गए नकलची, हुई ये कार्रवाई

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सोमवार को जिले के 89 केन्द्रों पर हायर सेकंडरी के छह विषयों की परीक्षा कराई गई। जिसमें भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनीमल् हस्बेण्ड्री, विज्ञान के तत्व और भारतीय कला का इतिहास शामिल रहे। ग्वालियर चंबल संभाग के भिण्ड जिले में चार और मुरैना-शिवपुरी में एक-एक छात्र सहित कई सेंटर्स पर बच्चे नकल करते पकड़े गए…

ग्वालियरFeb 13, 2024 / 08:01 am

Sanjana Kumar

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सोमवार को जिले के 89 केन्द्रों पर हायर सेकंडरी के छह विषयों की परीक्षा कराई गई। जिसमें भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनीमल् हस्बेण्ड्री, विज्ञान के तत्व और भारतीय कला का इतिहास शामिल रहे। शहर में परीक्षा में दर्ज 18045 में से 17656 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 389 ने परीक्षा नहीं दी। इस दौरान नकल का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि परीक्षा सत्र 202324 में पहली बार ग्वालियर चंबल संभाग के भिण्ड जिले में चार और मुरैना-शिवपुरी में एक-एक छात्र सहित कुल 6 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। चंबल संभाग के 434 सेंटरों पर पर 96721 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 2936 अनुपस्थित रहे।

यहां पकड़े नकलची…
भिण्ड
जिले के 57 परीक्षा सेंटरों पर दर्ज 13519 में से 13052 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी और 467 अनुपस्थित रहे। जबकि चार छात्रों को नकल करते पकड़ा गया।

– मुरैना में 69 परीक्षा सेंटरों पर दर्ज 23348 में से 22463 ने परीक्षा दी और 885 अनुपस्थित रहे। एक छात्र को नकल करते पकड़ा।

– शिवपुरी के 67 सेंटर पर दर्ज 16020 में से 15571 ने परीक्षा दी और 449 अनुपस्थित रहे। जबकि एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया।

भिण्ड. दबो ह स्थित शासकीय कन्या उमावि स्थित परीक्षा केंद्र में तीन परीक्षार्थी आपस में बात कर नकल करते हुए कलेक्टर ने आईटीआई स्थित सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से देखा जिसके आधार पर नकल प्रकरण बनाए गए। एक प्रकरण शासकीय कन्या उमावि मौ में बनाया गया। अब तक बोर्ड परीक्षा में कुल छह नकल प्रकरण दर्ज हुए हैं। परीक्षाएं जिले भर में शांतिपूर्वक चल रही हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ जमा नहीं हो पा रही है। 

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल, रवींद्रनाथ टैगोर उमावि, रामहर्षण विद्या निकेतन अकोड़ा, शिवा सेकेंडरी स्कूल ऊमरी, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय ऊमरी, शास. उत्कृष्ट उमावि रौन, शास. उमावि मिहोना एवं शास. कन्या उमावि मिहोना परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि परीक्षा के लिए बोर्ड से तय मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए।

हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में सोमवार को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबेंडरी एवं विज्ञान के तत्व विषय की परीक्षाएं आयोजित की गईं। इनके कुल 13 हजार 519 परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें से 13 हजार 52 उपस्थित हुए और 467 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान दबोह में तीन और मौ में एक नकल प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

कोचिंग संचालकों को रेस्ट हाउस में बैठाया

शिक्षा विभाग के आदेश के पालन में सोमवार को फिर हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स के निजी कोङ्क्षचग संचालकों के परीक्षा अवधि में रेस्ट हाउस पर बैठाया गया। यह प्रक्रिया नौ फरवरी को अंग्रेजी के पेपर के दौरान भी अपनाई गई थी। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक निजी कोचिंग संचालक रेस्ट हाउस में बैठे रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उनके बीच जाकर बातचीत भी की और परीक्षा की व्यवस्था बनाने के लिए मोटीवेट भी किया।

Hindi News / Gwalior / बोर्ड परीक्षा : सीसीटीवी से पकड़े गए नकलची, हुई ये कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.