15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के ग्वालियर में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी, बेटों के साथ मिलकर आरक्षक सहित तीन युवकों के साथ की मारपीट

Gwalior BJP leader - कई बीजेपी नेता बेखौफ होते जा रहे हैं, जमकर गुंडागर्दी कर रहे हैं, निए नए उत्पात मचा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां बीजेपी नेता ने अपने बेटों के साथ मिलकर पुलिस आरक्षक सहित तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की।

2 min read
Google source verification
BJP leader beat up three youths including a constable

BJP leader beat up three youths including a constable

Gwalior BJP leader - मध्यप्रदेश में कई बीजेपी नेता बेखौफ होते जा रहे हैं, जमकर गुंडागर्दी कर रहे हैं, निए नए उत्पात मचा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां बीजेपी नेता ने अपने बेटों के साथ मिलकर पुलिस आरक्षक सहित तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की। बीजेपी नेता की गुंडागर्दी तब सामने आई जब घायल युवकों ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस अब मामले की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है।

प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ग्वालियर में एक बीजेपी नेता पार्षद पति ने कार सवार तीन युवकों से जमकर मारपीट की। उसके दो बेटों ने भी गुंडागर्दी दिखाते हुए मारपीट की। पीड़ितों ने पुलिस के समक्ष मामले की शिकायत की है।

यह भी पढ़े : एमपी के 16 जिलों में 29 मार्च, 30 मार्च व 31 मार्च के अवकाश केंसिल

यह भी पढ़े :अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं

ग्वालियर के सूर्य विहार कॉलोनी में यह वारदात हुई। यहां वैष्णोपुरम के रहने वाले शैलेंद्र भदौरिया, उनके भाई रोहित और भूपेन्द्र के साथ वार्ड-19 के पार्षद पति बलबीर सिंह तोमर और उसके बेटों योगेश तोमर व छोटू तोमर ने मारपीट की। बंदूक की बट से मारा। घायल हुए शैलेंद्र भदौरिया, भूपेंद्र और रोहित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। घायल हुए भूपेंद्र भदौरिया उज्जैन पुलिस में आरक्षक हैं। पुलिस ने पार्षद पति और उसके दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

शैलेंद्र भदौरिया ने बताया कि वे अपनी बहन ज्योति सिंह को छोड़ने गए थे। लौटते वक्त पार्षद के घर के सामने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी रोकने पर टोका और विवाद करने लगे। इस बीच बीजेपी नेता और उनके दोनों बेटे आ गए। तीनों ने मारपीट की। देर रात करीब 2:00 बजे यह वारदात हुई।