गोलीबारी की वारदात शहर के ग्वालियर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले घास मंडी का है। यहां बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। उपनगर ग्वालियर में भी बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाई। बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक घर पर फायरिंग की है। घास मंडी में चलती बाइक से निकले बदमाशों ने एक घर पर फायरिंग की है। एक बाइक पर सवार चार बदमाशों में से चालक के पीछे बैठे दूसरे नंबर के बदमाश ने कट्टे से एक घर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। हालांकि, फायरिंग करके चारों बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद
हालांकि, गनीमत रही कि, फायरिंग से किसी तरह की हताहत नहीं हुई। लेकिन सरेराह बाजार वाले इलाके में गोली चलने से इलाके के आम लोगों में दहशत फैल गई। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : मुरम खदान धंसने से दो मजूदरों की मौत, एक को गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल
पुलिस की एडवाइजरी
मामले को लेकर एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि, शहर में इस तरीके का ट्रेंड चला हुआ है। पुलिस पहले भी इस तरह के मामलों पर कार्रवाई कर चुकी है। इसके अलावा, सोशल मीडिया के जरिए भी जो मामले सामने आ रहे हैं, उनपर भी पुलिस खासा नजर बनाए हुए हैं। साथ ही, पुष्टि होने पर कारर्वाई भी की जा रही है। थाने के अलावा क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि, इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस एडवाइजरी जारी की जा चुकी है कि, इस तरह की हरकतों से बाज आ जाए, वरना सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।