scriptगर्मी शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये काम,कम आएगा बिजली का बिल,ऐसे समझे पूरा गणित | bijli ka bill kaise kam kare | Patrika News
ग्वालियर

गर्मी शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये काम,कम आएगा बिजली का बिल,ऐसे समझे पूरा गणित

गर्मी शुरू हो गई है और बिजली का इस्तेमाल अब और अधिक बढ़ जाता है। हम आपको एक ऐसी जानकारी दे रहे है जिससे आपको भारी भरकम बिल भरने से निजात मिलेगी

ग्वालियरMar 06, 2018 / 03:34 pm

monu sahu

ग्वालियर। अगर आप बिजली के बिल से परेशान है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि हम आपको एक ऐसी जानकारी दे रहे है जिससे आपको भारी भरकम बिल भरने से निजात मिलेगी। क्योकि अब गर्मी शुरू हो गई है और बिजली का इस्तेमाल अब और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को लगता है कि एयर कंडीशनर, फ्रिज और कूलर के चलते उनका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है,कई बार इन उपरकणों में ज्यादा बिजली की खपत के चलते आता है। ऐसे में जरूरी है कि इन उपकरणों का गर्मी में इस्तेमाल शुरू करने से पहले इनकी मैंटिनेंस पर ध्यान देने के साथ कुछ सावधानियां बरती जाएं तो बिजली का बिल काफी कम किया जा सकता है। साथ ही उसकी सर्विस भी अच्छी होती है और वह अपना कार्य भी तेजी से करते हैं।
यह भी पढ़ें

 दहला बॉलीवुड :

श्रीदेवी की मौत के बाद आई अब तक की सबसे बड़ी खबर

एसी का फिल्टर कर दे चेंज
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग गर्मी आते है एसी और कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर एसी की सर्विस करा ली जाए और फिल्टर को बदल दिया जाए तो बिजली की खतप को 15 से 20 फीसदी तक घटाया जा सकता है। साथ ही कूलर के मेंटिनेंस पर यदि ध्यान दिया जाए तो उससे भी करीब ५ फीसदी बिजली बचाई जा सकती है। शहर के सिटी एयर कंडीशनर समीर खान ने बताया कि ऐसी का फिल्टर को बदल देने से बिजली की खपत घटने के अलावा आवाज में भी कमी आती है और वह अच्छे तरीके से चलता है।

 
यह भी पढ़ें

 रात के अंधेरे में कांग्रेस नेता के घर ताबड़तोड़ फायरिंग,शहर में मची भगदड़



वॉशिंग मशीन की करा लें सर्विस
गर्मियां आते ही बच्चे कपड़े और अधिक तेजी के साथ गंदे करते है जिससे उनको धोने के लिए वाशिंग मशीन ज्यादा चलानी पड़ती है। ऐसे में वाशिंग मशीन की सर्विस करा लेने से जहां उसकी लाइफ बढ़ जाएगी, वहीं यह बिजली की खपत भी कम करेगी और वह तेजी के साथ अपना काम करेगी।
 
यह भी पढ़ें

 श्रीदेवी को माना अपनी पत्नी, निधन पर कराया मुंडन, 13वीं का भी दिया न्योता


सोलर ऊर्जा का करें इस्तेमाल
अगर आपने अपने घर में सोलर पैनल नहीं लगवाए है तो जल्द ही लगवा लें क्योकि वह गर्मी में काफी बिजली पैदा करते है। इससे जहां भारी भरकम रोशनी होती है। साथ ही इससे रोशनी सहित कई छोटे मोटे काम पूरे किए जा सकते हैं। इससे भी बिजली की खपत घटाई जा सकती है।
bijli ka bill
घरों में लगाए एलईडी
गर्मी शुरू होने से पहले घर की बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह एलईडी लगा लें। क्योकि पांच वॉट की एलईडी भी २० से २५ वॉट के सीएफएल के बराबरा रोशनी करती हैं। साथ ही एलईडी लगाने से बिजली की खपत भी कम होती है। वह बल्ब और ट्यूब लाइट की जगह बिजली की खपत भी कम करती है।
पानी की लाइन भी चेक करा लें
आमतौर पर घरों की पाइप पालन में थोड़ा बहुत लीकेज बना रहता है। इससे चलते काफी पानी बह कर बर्बाद हो जाता है। गर्मियों में वैसे भी पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है, ऐसे में पाइप लाइन सही करने के साथ ही पानी की मोटर की ऑयलिंग भी करा लें। इससे भी काफी बिजली बचाई जा सकती है। साथ ही पानी की आने वाली परेशानियों से भी बचा जा सकता है। 
bijli ka bill
 

ऐसे चेक करें बिजली की खपत
जैसा की आपको पता ही है घर में बिजली के बोर्ड में जलने वाले लाल रंग के इंडीकेटर में बिजली की खपत होती है। इसीलिए यह जानना सबसे जरूरी है कि घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली के उपकरणों का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए। जरूरत खत्म होते ही उनको बंद कर दिया जाए। घरों में इस्तेमाल होने वाले हर उपकरण पर लिखा होता है कि वह कितने वॉट बिजली खर्च करता है।

जानें बिजली की खपत का तरीका
आम तौर पर घर में इस्तेमाल होने वाला टीवी लगभग 100 वॉट का होता है। अगर इसका रोज 10 घंटे इस्तेमाल होता है तो इसका मतलब हुआ कि रोज इसमें 1 यूनिट बिजली की खपत हुई।इस प्रकार महीने में 30 यूनिट बिजली की खपत हुई।अन्य उपकरणों के बारे में भी ऐसे ही जानें और अपने बिजली के बिल को कम करें।

Hindi News / Gwalior / गर्मी शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये काम,कम आएगा बिजली का बिल,ऐसे समझे पूरा गणित

ट्रेंडिंग वीडियो