ग्वालियर

‘Bhool Bhulaiyaa 3’ में बिना ऑडिशन सलेक्ट हुए, कार्तिक आर्यन के साथ दिखे ‘टिल्लू’

Bhool Bhulaiyaa 3: ग्वालियर के तानसेन नगर निवासी अरुण कुशवाहा ने हालिया रिलीज हॉरर-कॉमेडी मूवी भूल भुलैया 3 में एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ शेयर की है स्क्रीन, टिल्लू के किरदार के लिए मैंने कोई ऑडिशन नहीं दिया, मेरी कॉमेडी की रील्स देखकर कास्टिंग डायरेक्टर ने साइन कर लिया, पढ़ें पत्रिका से नरेंद्र कुइया के साथ अरुण कुशवाहा की खास बातचीत…

ग्वालियरNov 10, 2024 / 11:29 am

Sanjana Kumar

भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ ग्वालियर मध्य प्रदेश के अरुण कुशवाहा.

‘Bhool Bhulaiyaa 3’ मूवी के लिए मैंने कोई ऑडिशन नहीं दिया था। सिर्फ मेरी कॉमेडी वाली रील्स देखकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मुझे साइन कर लिया था। बाद में कार्तिक आर्यन ने भी कहा कि मैं इसे जानता हूं, इसे ले सकते हैं। जब मूवी बनना शुरू हुई तो मेरे किरदार का शूट सिर्फ दो ही दिन कोलकाता और मुंबई का था, लेकिन बाद में उसे 40 दिन का कर दिया गया और मैं पूरी फिल्म का हिस्सा बन गया।
यह कहना है दीपावली के अगले दिन 1 नवंबर को रिलीज हुई निर्देशक अनीज बज्मी की हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘भूल भुलैया 3’ में एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले ग्वालियर के तानसेन नगर निवासी अरुण कुशवाहा का। इस मूवी में उन्होंने कार्तिक के दोस्त टिल्लू का किरदार निभाया है। पत्रिका प्लस से खास बातचीत में उन्होंने ग्वालियर से लेकर मुंबई तक के सफर को बयां किया।

एक्टिंग से कोई वास्ता नहीं, लेकिन शौक था


ग्वालियर के अरुण कुशवाहा ने बताया कि एक्टिंग से मेरा कोई वास्ता नहीं था, लेकिन मुझे शुरू से वीडियो एडिटिंग, एक्टिंग का शौक था। इससे पहले मैंने अभिषेक बच्चन के साथ ‘दसवीं’ में काम किया था, जो ओटीटी पर आई थी। इसके बाद कार्तिक आर्यन और पंकज त्रिपाठी के साथ ‘लुका छिपी’ की थी, जिसमें अधिकांश सीन पंकज त्रिपाठी के साथ थे।
जहां तक कॅरियर की बात है तो 2014 में जॉब के लिए मुंबई आया था, यहां विप्रो में काम किया। खाली समय में फनी वीडियो बनाता था, पहली सैलरी से कैमरा और लैपटॉप खरीदा। बाद में ऑफिस के लोगों के कहने पर इसे फुल टाइम कॅरियर बनाने का सोचा। बाद में मैंने खुद का यूट्यूब चैनल ‘छोटे मियां’ के नाम से शुरू किया। जिसके अब 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरुण अलग-अलग किरदारों में लोगों का हंसाने का काम भी कर रहे हैं।

निर्देशक अनीज बज्मी ने फुल सपोर्ट किया


छोटे कद के अरुण बताते हैं कि मेरे रोल के बारे में जब कार्तिक को पता लगा तो उन्होंने भी कहा, मैं इसे जानता हूं, इसे इस रोल के लिए ले सकते हैं। टिल्लू के रोल के लिए निर्देशक अनीज बज्मी ने मुझे फुल सपोर्ट किया। मैं भी अपने किरदार के लिए डायलॉग लिखता था। ‘भूल भुलैया 3’ मूवी में किसी भी हॉरर सीन के बाद मेरा नीचे गिरना मेरे किरदार के लिए यूएसपी बन गया।


2025 में हुमा कुरैशी के साथ ‘बेबी डू डाय डू’ आएगी


अरुण कुशवाहा ने बताया कि मेरी फैमिली का मुझे फुल सपोर्ट है। अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने बताया कि हुमा कुरैशी के साथ एक मूवी ‘बेबी डू डाय डू’ की है, ये शूट होकर पोस्ट प्रोडक्शन पर है। इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ एमेजन प्राइम की वेबसीरिज ‘बैंडवाले’ और एक अनाम फिल्म में भी काम कर रहा हूं। अरुण कहते हैं कि अब तो एक्टिंग की राह पर ही चलना है।

ये भी पढ़ें: आज से ही बना लें ये 7 आदतें, आपसे कोसों दूर रहेगा कैंसर

ये भी पढ़ें: 10 दिन में सोना-चांदी में भारी गिरावट, खरीदारी का सही समय और गिरेंगी कीमतें

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ में बिना ऑडिशन सलेक्ट हुए, कार्तिक आर्यन के साथ दिखे ‘टिल्लू’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.