हाइवे पर पुल के नीचे बने जे.के डेवलपर्स के दफ्तर में बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ पकड़ाया है। कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम उस समय हैरान रह गई, जब भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भी 15 जुआरियों के साथ दफ्तर में जुआ खेलते पकड़ाए। मामले की कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम का कहना है कि जुआ फड़ लगवाने वाला सरगना बड़े शातिराना ढंग से पुलिस से बचते हुए जुआ चला रहा था। वो हर रोज अपना ठिकाना बदलकर जुआ कराता था। वो अलग अलग थाना क्षेत्रों में जुआ कराया करता था। यही कारण है कि दूसरे थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें- स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले सावधान! पुलिस की है आप पर नजर
चारों तरफ से घेरकर पुलिस ने की कार्रवाई
बिजौली और मुरार थाने की बार्डर पर हाइवे पुल के नीचे जे.के डेवलपर के आफिस में जुआ खेले जाने की सूचना आइपीएस अनु बेनीवाल को मिली थी। जानकारी लगते ही वो तत्काल बिजौली थाना पुलिस की एक टीम लेकर मौके पर पहुंचीं। अचानक पुलिस को सामने देख जुआरियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने चारों ओर से ऑफिस को घेरकर कार्रवाई की, ताकि अंदर जुआ खेलने वाले कहीं भाग न सकें। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह समेत 15 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- मुनाफा कमाने के लिए हो जाइए तैयार, RVNL के शेयर फिर रॉकेट बनेंगे, यहां से मिला बड़ा ऑर्डर
पकड़े जाने वालों में ठेकेदार और कारोबारी भी
पुलिस ने इस कार्रवाई में भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के साथ साथ शिव सिंह, राजेश कुशवाह, राहुल शखवार, विश्वनाथ, ऊदल सिंह, उमेश कुशवाह, राजीव, विनोद, देवेंद्र, दिलीप, कोमल, रवि कुमार को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 लाख 59 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके साथ ही 5 चार पहिया और 15 दो पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। खास बात ये है कि जुआ खेलते पकड़े जाने वालों में कांग्रेस नेता के साथ साथ क्षेत्र के ठेकेदार और कुछ बड़े कारोबारी भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा फ्री एडमिशन, करना होगा ऑनलाइन लाटरी के लिए अप्लाई, आज शुभारंभ
नहीं चली किसी की सिफारिश, देर रात तक आए फोन
जुआ खेलते हुए पकड़े गए लोगों पर कार्रवाई न करने के लिए पुलिस टीम के पास देर रात तक फोन कॉल्स आने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, ये फोन किसके आए, पुलिस ने इस बात को गोपनीय रखा है। पर कई लोगों ने पुलिस अधिकारियों को सिफारिश के लिए फोन किए, लेकिन पुलिस के सामने किसी की सिफारिश काम नहीं आई।