ग्वालियर

Bharat Jodo Nyay Yatra: 2 मार्च को एमपी में राहुल, कैंप में वॉच टॉवर से निगरानी आउटर लेयर में रहेगी पुलिस

bharat jodo nyay yatra in mp: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ ग्वालियर आ रहे हैं। राहुल सिरोल में खुले मैदान में कैंप करेंगे… यहां कैंप में जीआरपीएफ और सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे, तो कैंप के बाहर भारी पुलिस बल राहुल की सुरक्षा करेगा…

ग्वालियरFeb 27, 2024 / 11:42 am

Sanjana Kumar

bharat jodo nyay yatra in mp: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat jodo nyay yatra) के साथ ग्वालियर(Gwalior) आ रहे हैं। राहुल सिरोल में खुले मैदान में कैंप करेंगे। उनकी सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिल्ली से एडवांस सिक्योरिटी लाइजिंग के लिए टीम ग्वालियर आ गई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कैंप 3 एकड़ इलाके में रहेगा। उधर आयोजकों ने पुलिस से कहा है कैंप के अंदर तो राहुल की सुरक्षा में सीआरपीएफ का घेरा और निजी सिक्योरिटी गार्ड रहेंगे। पुलिस सिर्फ कैंप के बाहर ही सुरक्षा का इंतजाम करेगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा (Nyay Yatra) 2 मार्च को एमपी में प्रवेश करेगी और 6 मार्च को एमपी से राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

कैंप के अंदर राहुल गांधी की सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता किया जा रहा है। इसलिए 6 से 8 वॉच टॉवर लगाए जा रहे हैं। इस पर सुरक्षाकर्मी तैनात होकर दूर से कैंप की तरफ आने जाने वालों पर नजर रखेंगे। 2 मार्च को राहुल गांधी मुरैना से यात्रा के साथ ग्वालियर आएंगे। इस दौरान हजीरा पर आमसभा को भी संबोधित करेंगे। फिर रात करीब 8 बजे सिरोल में बने विश्राम स्थल पर पहुंचेंगे। उनके ठहरने के लिए हाइटैक टेंट लगाए गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रॉले भी वैनिटी वैन की तर्ज पर बनाए गए हैं। इनमें राहुल गांधी और उनकी टीम विश्राम करेगी।

ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से एमपी में, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election : ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए सिंधिया के साथ कई बड़े नाम, देखें कौन होगा प्रत्याशी

Hindi News / Gwalior / Bharat Jodo Nyay Yatra: 2 मार्च को एमपी में राहुल, कैंप में वॉच टॉवर से निगरानी आउटर लेयर में रहेगी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.