scriptबड़ी खबर : ग्वालियर,भिण्ड-मुरैना बना पुलिस की छावनी,चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी | Bharat Band On 10th April Latest hindi samachar | Patrika News
ग्वालियर

बड़ी खबर : ग्वालियर,भिण्ड-मुरैना बना पुलिस की छावनी,चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी

मंगलवार तक इंटरनेट बंद, कल स्कूल, कॉलेजों की छुट्टी, धारा 144 रहेगी लागू

ग्वालियरApr 09, 2018 / 07:00 pm

monu sahu

Bharat Band On 10th April
ग्वालियर। दो अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलितों का भारत बंद मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में हिंसक हो गया था। जिसमें ग्वालियर,डबरा,मुरैना और भिण्ड में आंदोलन के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि २०० लोग घायल हो गए थे। साथ ही इन तीनों जिलों में धारा 144 और कफ्र्यू भी लगा दिया गया था जो कि अभी भी जारी है। हालांकि प्रशासन द्वारा कफ्र्यू में १६ घंटे की ढील दी गई है। लेकिन इस हिंसा से किरकिरी के बाद अब १० अप्रैल को बंद की आशंका के मद्देनजर प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। रविवार देर रात 12 बजे से नेट बंद कर दिया गया।
हालांकि कुछ इलाकों में नेट चालू रहा। इंटरनेट सेवाएं मंगलवार शाम 6 बजे बाद बहाल की जाएंगी। हालांकि कलेक्टर राहुल जैन ने बताया था कि इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर 12 बजे से बंद होंगी। इसमें ब्रॉडबैंड व मोबाइल नेट शामिल रहेंगे। एनआइसी का नेट चालू रहेगा।
साथ ही १० अप्रैल को सभी निजी,सरकारी स्कूल कॉलेज, कोचिंग सहित अन्य शिक्षण संस्थानों की छुट्टी घोषित की गई है। स्थितियां सामान्य होने तक जिले में धारा-१४४ भी लागू रहेगी। जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी को निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था का पालन करें। इंटरनेट बंद होने से निजी,सरकारी और अद्र्ध सरकारी संस्थानों की व्यवस्थाएं गड़बड़ाने की आशंका है।
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
बंद के दौरान किसी तरह का माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, सागर, इंदौर के अलावा उज्जैन से पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए बुलाए गए हैं। इसके अलावा एसएएफ की 32वीं बटालियन उज्जैन, दतिया की 29वीं बटालियन के एसएएफ कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं नगर रक्षा समिति और होमगार्ड के जवान भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मियों को देने के लिए जाली, डंडा, हेलमेट सहित अन्य बचाव के साधन भी इक_े कर लिए गए हैं। वहीं भीड़ पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी तैनात रहेंगी।
Bharat Band On 10th April
आरएएफ संभालेगी मोर्चा
बंद के लिए रैपिडएक्शन फोर्स भी तैनात रहेगा। हर थाने से 5 मोबाइल पार्टी निकाली जाएंगी। इसके अलावा जो संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां फिक्स पिकेट रहेंगे। वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने पर तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।
डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पहरा
डॉ. भीमराम आंबेडकर की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचा कर शरारती तत्व शहर के भाईचारे और शांति व्यववस्था को खतरे में न डाल दें इसलिए पुलिस ने प्रतिमा स्थलों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रतिमाओं के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रविवार को लोगों को उक्त प्रतिमाओं के आसपास जाने से भी रोक दिया गया। इसी प्रकार मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
Bharat Band On 10th April
आंसू गैस छोड़ते ही उपद्रवियों के कपड़े होंगे रंगीन
उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ एक विशेष आंसू गैस फेंकी जाएगी। जो रंगीन धुंआ फेंकेगी। जिससे शरारती तत्वों के कपड़े रंगीन हो जाएंगे। पुलिस उनकी पहचान कर आसानी से पकड़ सकेगी। अगर हंगामा होता है तो तैनातपुलिसकर्मी गन से टियर गैस छोड़ेंगे। इस गन से रंगीन धुआं निकलेगा। इससे शरारती तत्वों के कपड़े बिगड़ जाएंगे और उपद्रवियों की पहचान करना आसान होगा। 2 अप्रैल को भी इस तरह की गैस थी लेकिन इसका उपयोग नहीं किया गया।
“10 को भारत बंद की संभावना,१४ को अंबेडकर जयंती और १८ को परशुराम जयंती को ध्यान में रख जिले की सीमा में धारा १४४ लागू की गई है। आदेश २० अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।”
शिवराज वर्मा, एडीएम
“किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज शेयर न हों इसलिए इंटरनेट बंद करने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है।”
राहुल जैन, कलेक्टर

Hindi News / Gwalior / बड़ी खबर : ग्वालियर,भिण्ड-मुरैना बना पुलिस की छावनी,चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो