जिला लोक अभियोजन अधिकारी अब्दुल नसीम ने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में गवाह की समय से उपस्थिति तथा न्यायालय परिसर में उन्हें होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए यह डेस्क स्थापित की गई है। इससे फरियादी पक्ष को सीधा लाभ मिलेगा, इससे गवाह समय पर अदालत में पहुंच सकेंगे।
इस व्यवस्था से आपराधिक मामलों में दोषसिद्धी का प्रतिशत भी बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय में जिला अभियोजन कार्यालय में पदस्थ श्रीकांत शांडिल्य को साक्षी सहायता डेस्क का प्रभारी बनाया गया है। गवाह डेस्क प्रभारी से प्रकरण के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।