scriptजिला अस्पताल में बेड बढ़कर होंगे 200, सभी पर ऑक्सीजन लाइन भी | Beds will increase to 200 in district hospital, oxygen line on all | Patrika News
ग्वालियर

जिला अस्पताल में बेड बढ़कर होंगे 200, सभी पर ऑक्सीजन लाइन भी

.कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसको देखते सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बढ़ाया जा रहा है। तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही…

ग्वालियरJun 28, 2021 / 05:57 pm

रिज़वान खान

cms_image-1

जिला अस्पताल में बेड बढ़कर होंगे 200, सभी पर ऑक्सीजन लाइन भी

ग्वालियर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसको देखते सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बढ़ाया जा रहा है। तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरतते हुए काम करवा रहा है। दूसरी लहर के दौरान सबसे अस्पतालों में सबसे ज्यादा दिक्कत पलंग और ऑक्सीजन की कमी की आई थी। इन्हीं परेशानियों को दूर करने लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
इसी कड़ी में जिला अस्पताल मुरार में अब पलंग की संख्या बढ़कर 200 तक की जाने की प्लानिंग शुरू हो गई है। अभी यहां पर 113 पलंग है। इन पलंग को बढ़ाने के साथ अब सभी पलंगों पर ऑक्सीजन की लाइन भी बिछाई जाने के लिए आदेश हो गए है। अस्पताल में इस समय 113 पलंगों पर ऑक्सीजन की लाइन है। इसके साथ ही अब जल्द ही 36 अन्य पलंगों पर भी ऑक्सीजन की लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही रैन बसेरा में लगभग 30 पलंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं कुछ पलंग जच्चा खाना में भी बढ़ाए जाने की प्लानिग की जा रही है।
ऑक्सीजन प्लांट के लिए इंजीनियर का इंतजार
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तो चार दिन पहले आ गया, लेकिन इसके कनेक्शन करने के लिए इंजीनियर अभी तक नहीं आया है। ऑक्सीजन प्लांट आने के बाद बड़ी मुश्किल में इसे फाउंडेशन के अंदर शिफ्ट किया गया। वहीं अब इंजीनियर आ जाए तो इसे शुरु किया जा सकता है।
तैयारी शुरू कर दी है
जिला अस्पताल में दो सौ पलंग तैयार करने है। इसकी तैयार शुरू कर दी गई है। इन सभी पलंगों पर ऑक्सीजन भी पर्याप्त मिले इसके लिए पीआइयू विभाग काम शुरू कर रहा है।
डॉ. डीके शर्मा, सिविल सर्जन

Hindi News / Gwalior / जिला अस्पताल में बेड बढ़कर होंगे 200, सभी पर ऑक्सीजन लाइन भी

ट्रेंडिंग वीडियो