ग्वालियर

नशे में चला रहा था गाड़ी, पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर में मुंह लगाया तो बोला, फूंक नहीं निकलती है साहब

शराब पीकर गाड़ी चलाते है तो सावधान, पुलिस कर रही है चेकिंग

ग्वालियरJan 11, 2023 / 04:50 pm

Astha Awasthi

drinking alcohol

ग्वालियर। नशे मे और तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाने वालों को पुलिस ने अचानक चैकिंग लगाकर घेरा। इसमें वह लोग भी घिर गए जो गाड़ियों के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की बजाए नाम और स्लोगन लिख कर रसूख दिखाने के आदी हैं। हालांकि पुलिस को सामने देखकर बचने के लिए वाहन चालकों ने जो मन में आया वह बहाने बनाए। नशे में गाड़ी चला रहा वाहन चालक तो पुलिस को देखकर ब्रीथ एनालाइजर में फूंक मारना ही भूल गया। कसमें खाने लगा कि उसकी फूंक नहीं निकलती, जब उसे हवालात में भेजने की धमकी दी तो दोगुनी तेजी से फूंक दिया।

देर शाम को पुलिस की पांच टीम सिटी सेंटर, हजीरा और बहोड़ापुर चौराहे पर चैकिंग लगाकर खड़ी हो गईं। इनका फोकस नशे में और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों को घेरना था। एएसपी मृगाखी डेका नेे बताया 6 लोग नशे में गाड़ी चलाते मिले। इनमें चार बाइक सवार और दो कार चालक थे। चैकिंग में गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह उनके नाम और सरनेम और साइलेंसर से गोली की आवाज निकालने वाले भी घिर गए।

नंबर प्लेट पर ठाकुर साहब लिखा था

एसडीओपी हिना खां ने बताया सिटी सेंटर पर बाइक चालक की नंबर प्लेट पर ठाकुर साहब लिखा था। उसे रोका तो चालक और उसका साथी दोनों नशे में थे। उनसे ब्रीथ एनालाइजर में फूंक मारने के लिए कहा तो बाइक सवार राजी नहीं हुआ बोला उसकी फूंक ही नहीं निकलती। तब उसे समझाया फूंको नहीं तो हवालात में जाओ। यह सुना तब उसने फूंका तो गाड़ी चलाने वाला शराब लेबल 268 और पीछे बैठे दोस्त का 168 आया। जाहिर था दोनों छक कर शराब पिये थे।

मम्मी मारेंगी- नशे में बाइक चलाता मिले बाइक सवार ने गलती तो मानी फिर चालानी कार्रवाई से बचने के लिए पैंतरा फेंका कि उसे देर हो गई तो मम्मी मारेंगी। जबकि दूसरे वाहन चालक ने बाइक अपने भाई के नाम होने का हवाला देकर बचने की कोशिश।

आप तो बहन हो- नशे में गाड़ी चला रहे बाइक चालक ने तो महिला पुलिस अधिकारी से माफ करने की दलीलें दीं। जब बात नहीं बनी तो बोला आप तो मेरी बहन हो जाने दो।

इतने पकड़े, चालान काटे

नशे में ड्राइविंग – चार बाइक ,दो कार चालक

साइलेंसर से फायर की आवाज- पांच वाहन चालकों पर धारा 120/190(2)

नंबर प्लेट पर नाम और सरनेम – 6 वाहन

बिना लाइसेंस- 1 बाइक चार ऑटो चालक

Hindi News / Gwalior / नशे में चला रहा था गाड़ी, पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर में मुंह लगाया तो बोला, फूंक नहीं निकलती है साहब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.