26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के शिवपुरी में 5 साल के बच्चे पर कुत्ते का हमला, चेहरे पर लगे 80 टांके

Dog bite- मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। शिवपुरी जिले के श्रीरीपुर चक में यह घटना घटी। कुत्ते के काटने से 5 साल का बंसल चिराड़ बुरी तरह घायल हो गया।

2 min read
Google source verification
Bansal Chirad got 80 stitches due to dog bite in Shriripur Chak

Dog bite - मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। शिवपुरी जिले के श्रीरीपुर चक में यह घटना घटी। कुत्ते के काटने से 5 साल का बंसल चिराड़ बुरी तरह घायल हो गया। शुक्रवार को ग्वालियर में डॉ. दिलीप गर्ग, डॉ. जितेन्द्र और डॉ. अनुभव ने उसका ऑपरेशन किया है। इसमें बंसल के चेहरे पर करीब 80 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि बंसल घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गली के एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बंसल के चेहरे पर विशेष रूप से अटैक किया था। इससे उसके चेहरे पर 10 सेंमी लंबा और 2 सेंमी गहरा घाव आया था।

यह भी पढ़े : अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल

यह भी पढ़े :अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल


ऑपरेशन के बाद पीडियाट्रिक सर्जरी में शिफ्ट

बंसल का पूरा चेहरा घावों से भर गया था जिसे चिकित्सकों ने टांके लगाकर सिला। उसकी आंख के पास भी गहरे घाव थे। चिकित्सकों को डर था कि बंसल की आंख को खतरा हो सकता है। इसलिए पूरी सावधानी से उसका ऑपरेशन किया गया। सर्जरी के बाद चिकित्सकों ने बंसल को पीडियाट्रिक सर्जरी के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट किया है।

कान के पास भी घाव

डॉक्टर्स बताते हैं कि बंसल के चेहरे के अलावा कान के पास भी गहरे घाव थे। फिलहाल बंसल की हालत में थोडा सुधार है लेकिन चिकित्सक लगातार उस पर नजर रखे हैं। उधर आवारा कुत्तों के लगातार बढ़ रहे हमले ने लोगों को सहमा दिया है। इससे पहले भी आवारा कुत्तों के बच्चों पर हमला करने मामले सामने आ चुके हैं।