मुख्य वक्ता श्रीपाद अवधुत महाराज ने कहा कि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद बाजीराव पेशवा का ही नाम आता है, जिन्होंने मुगलों से लंबे समय लोहा लिया। बाजीराव एक महान योद्धा थे। निजाम, मोहम्मद बंगश से लेकर मुगलों और पुर्तगालियों तक को कई-कई बार शिकस्त देने वाले बाजीराव के समय में महाराष्ट्र, गुजरात, मालवा, बुंदेलखंड सहित 70 से 80 फीसदी भारत पर उनका कब्जा था। इतिहास में ऐसे कई वीर हुए हैं जिन्होंने मुगलों को दिल्ली तक ही समेट दिया था, इनमें बाजीराव एक थे।