मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने सूबे के ग्वालियर, दतिया, भिंड छतरपुर और निवाड़ी जिले के अधिकतर इलाकों के लिए हल्के और मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है। इस दौरान संबंधित जिलों में विजिबिलिटी 200 मीटर से 800 मीटर के बीच रहने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें- घोड़ा या गाड़ी नहीं बुलडोजर के पंजे पर बैठ दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, लड़की वालों के उड़े होश, Video
यहां छाया रहा कोहरा
अबतक प्रदेश के सभी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। जबकि ग्वालियर, मुरैना और भिंड में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। वहीं दतिया, शिवपुरी और मऊगंज में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। हालांकि, सुबह के समय ग्वालियर में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई, जबकि दतिया में 500 मीटर दर्ज हुई।
सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले 5 शहर
बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में सबसे कम 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इसके बाद छतरपुर के ही बिजावर में 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, शहडोल के कल्याणपुर में 7.7 डिग्री तापमान रहा, रीवा में 8 डिग्री, दतिया और अशोकनगर में 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ गया भारी, युवती ने बीच चौराहे पर किया बुरा हाल, Video Viral
सबसे कम अदिकतम तापमान वाले शहर
बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले पचमढ़ी 24 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, वहीं रीवा का 24.4 डिग्री रहा, छिंदवाड़ा का 24.6, शिवपुरी और बालाघाट का 25 डिग्री रहा, और दतिया-अशोकनगर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा प्रदेश का सर्वाधिक अदिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया।