जाधव के निधन की सूचना पर सुरेश घोडके एवं उनकी पत्नी अनुराधा घोडके ने मेडिकल कॉलेज को इसकी सूचना दी। 29 मई को सुबह 10 बजे उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा। केबी जाधव के दोनों पुत्रों का निधन पहले हो चुका है। एक पुत्र की मृत्यु 2013 में लिब्रोरिस बीमारी से हुई थी।
इसके बाद उन्होंने जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ ग्वालियर के स्थापना दिवस समारोह में देहदान की घोषणा की थी। केबी जाधव की पत्नी विमल ताई एएमआई शिशु मंदिर में शिक्षिका रहीं एवं प्रधान अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। देहदान के समय उनके परिवार की ओर से उनकी बहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।