ग्वालियर

उत्तर पुस्तिका लेकर भागी बीएससी की छात्रा

– कॉलेज प्रबंधन ने कराई छात्रा पर एफआइआर, जानें पूरा मामला
— कॉलेज में परीक्षा के दौरान हुई घटना— केआरजी कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष का पेपर देने आई थी छात्रा

ग्वालियरMay 08, 2022 / 02:50 pm

दीपेश तिवारी

ग्वालियर। ग्वालियर के सबसे बड़े छात्रा महाविद्यालय यानि केआरजी कॉलेज में शुक्रवार को बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा देने आई एक छात्रा परीक्षा हॉल में से उत्तरपुस्तिका लेकर लापता हो गई। ड्य़ूटी पर तैनात प्रोफेसर जब उत्तर पुस्तिका जमा कर रहे थे तभी छात्रा नजर चुराकर उत्तर पुस्तिका लेकर हॉल से बाहर निकल गई।

प्रोफेसर को उस वक्त मालूम चला जब उन्होंने कॉपी की गिनती की। छात्रा का रोल नंबर पता चलते ही कंपू थाने में शिकायती आवेदन दिया। कंपू थाना पुलिस ने छात्रा के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा सीसीटीवी फुटेज में उत्तर पुस्तिका ले जाते हुए दिखी।

जीलू कुशवाह पुत्री लाल सिंह केआरजी कॉलेज से बीएससी कर रही हैं। शुक्रवार को वह कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। परीक्षा हॉल मे बैठकर परीक्षा दी। जब पेपर खत्म हो गया तो सभी छात्राओं ने अपनी-अपनी उत्तरपुस्तिका प्रोफेसर के पास जमा करा दी, लेकिन जीलू अपनी उत्तरपुस्तिका जमा न करते हुए चुपचाप परीक्षा हॉल से निकल गई।

इसके बाद जब सभी छात्राएं चली गई तो प्रोफेसर ने कॉपी की गिनती की। पता चला कि एक कॉपी कम है। फिर रोल नंबर चैक किया तो नीलू के कॉपी जमा न करने की बात सामने आई।

कैमरे में लेकर जाती दिखी छात्रा
उत्तरपुस्तिका गायब होने पर कॉलेज में हंगामा मच गया। हकीकत पता करने के लिए जब कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो सच सामने आ गया। छात्रा उत्तरपुस्तिका जमा न करते हुए लेकर जाती हुई दिखाई दी। इससे स्पष्ट हो गया कि छात्रा ही कॉपी लेकर गई है। फिर कॉलेज प्रबंधन ने कंपू थाने में पूरा मामला बताते हुए एफआइआर के लिए आवेदन दिया। फिलहाल कंपू थाना पुलिस ने जितेन्द्र सरकार की शिकायत पर छात्रा के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया।

मोबाइल स्विच ऑफ किया
कॉलेज प्रबंधन के पास उसका मोबाइल नंबर था, इसलिए एफआइआर से पहले प्रबंधन द्वारा छात्रा का मोबाइल नंबर लगाया गया, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। तब कॉलेज प्रबंधन ने मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज किया है
परीक्षा देने आई छात्रा परीक्षा हॉल से उत्तरपुस्तिका लेकर लापता हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में भी वह नजर आ गई। छात्रा बीएससी अंतिम वर्ष का पेपर देने आई थी। कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा का पता किया जा रहा है।
– महेन्द्र कुशवाह, इंचार्ज थाना प्रभारी कंपू

Hindi News / Gwalior / उत्तर पुस्तिका लेकर भागी बीएससी की छात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.