शिवपुरी में पकड़े गए एटीएम लुटेरों ले जाने के बाद बुधवार को टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस कान्फ्रेंस में मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बीते 22 जनवरी को टाटा इंडीकेश के एटीएम को गैस कटर से काटकर पांच लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी खंगाले तो सफेद कार का नंबर मिला तथा वो देवला नगली नूह हरियाणा के जाकिर पुत्र कल्लू के नाम से पंजीकृत मिली।
चालक ने बैरियर तोड़कर भगाई कार
जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार को जाकिर का साड़ू रोविन निवासी अलिमेब होडल जिला पलवल हरियाणा उपयोग कर रहा था। इसी बीच पुलिस को 4 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि रोविन अपने साथियों के साथ शिवपुरी होते हुए अपने घर की तरफ आ रहा है। टीकमगढ़ एसपी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर उनसे सहयोग मांगा। शिवपुरी पुलिस की एडी टीम प्रभारी रविंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस जवान पूरनखेड़ी टोल पर तैनात हो गए और यहां जब कार आई तो पुलिस को देखकर चालक ने बैरियर तोड़कर कार भगाना शुरू कर दिया और कुछ दूर जाकर कार अन्यवाहनों से टकराती हुई रोड किनारे रुक गई।
जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार को जाकिर का साड़ू रोविन निवासी अलिमेब होडल जिला पलवल हरियाणा उपयोग कर रहा था। इसी बीच पुलिस को 4 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि रोविन अपने साथियों के साथ शिवपुरी होते हुए अपने घर की तरफ आ रहा है। टीकमगढ़ एसपी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर उनसे सहयोग मांगा। शिवपुरी पुलिस की एडी टीम प्रभारी रविंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस जवान पूरनखेड़ी टोल पर तैनात हो गए और यहां जब कार आई तो पुलिस को देखकर चालक ने बैरियर तोड़कर कार भगाना शुरू कर दिया और कुछ दूर जाकर कार अन्यवाहनों से टकराती हुई रोड किनारे रुक गई।
इसके बाद कार से बैठे लोग खेतों में भागने का प्रयास किया तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए लोगों में बसीम अकरम हुसैन निवासी टुंडदलाका जिला मेवात हरियाणा, रोविन खान निवासी अलिमेव जिला पलवल, माजिद खान निवासी पिपरोड़ी जिला नूह हरियाणा, जितेन्द्र सिंह निवासी बरोदा ललितपुर उप्र व एक अन्य शामिल हैं। आरोपियोंने स्वीकार किया कि बल्देवगढ़ की वारदात के बाद बांदरी सागर के एटीएम को तोड़कर 5 लाख रुपए निकाले थे। आरोपियों से कार, गैस कटर, 315 बोर का एक कट्टा , 3.65 लाख रुपए नगद जब्त किए।
नोट रखे जाने वाला हिस्सा काट देता था एसपी टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया ने बताया कि एटीएम काटकर लाखों रुपए चुराने वाले इस गिरोह में गैस कटर चलाने वाला एक युवक सबसे अहम भूमिका निभाता था और महज 7 से 8 मिनिट में वो एटीएम का नोट रखे जाने वाला हिस्सा काट देता था। बदमाशों ने बताया कि सफेद शीट वाले एटीएम आसानी से गैस कटर से कट जाता है तथा उसमें पैसा कहां फंसाते हैं, यह भी गिरोह को पता है।