scriptचंद मिनिट में एटीएम काट निकाल लेते थे लाखों रुपए, पुलिस को भी नहीं होती थी भनक | atm machine robbery in shivpuri at madhya pradesh | Patrika News
ग्वालियर

चंद मिनिट में एटीएम काट निकाल लेते थे लाखों रुपए, पुलिस को भी नहीं होती थी भनक

शिवपुरी में पकड़े गए एटीएम लूटने वाले गिरोह में हरियाणा-उत्तरप्रदेश के बदमाश शामिल

ग्वालियरFeb 06, 2020 / 02:28 pm

monu sahu

atm machine robbery in shivpuri at madhya pradesh

चंद मिनिट में एटीएम काट निकाल लेते थे लाखों रुपए, पुलिस को भी नहीं होती थी भनक

ग्वालियर। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत पूरनखेड़ी टोल नाके पर शाम को एडी टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गए कार सवार बदमाशों ने टीकमगढ़ सहित सागर व अन्य कई जगह पर एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए की चोरी की है। टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ के टाटा इंडीकेश के एटीएम को गैस कटर से काटकर गिरोह ने 22 जनवरी को 5 लाख रुपए चुराए थे, इसलिए टीकमगढ़ पुलिस उनका पीछा कर रही थी, जिसमें शिवपुरी पुलिस ने सहयोग कर इस गिरोह को दबोचने में मदद की। यह बदमाश गैस कटर से चंद मिनिट में एटीएम को काटकर वारदात को दे देते थे।
शिवपुरी में पकड़े गए एटीएम लुटेरों ले जाने के बाद बुधवार को टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस कान्फ्रेंस में मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बीते 22 जनवरी को टाटा इंडीकेश के एटीएम को गैस कटर से काटकर पांच लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी खंगाले तो सफेद कार का नंबर मिला तथा वो देवला नगली नूह हरियाणा के जाकिर पुत्र कल्लू के नाम से पंजीकृत मिली।
atm machine robbery in shivpuri at madhya pradesh
चालक ने बैरियर तोड़कर भगाई कार
जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार को जाकिर का साड़ू रोविन निवासी अलिमेब होडल जिला पलवल हरियाणा उपयोग कर रहा था। इसी बीच पुलिस को 4 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि रोविन अपने साथियों के साथ शिवपुरी होते हुए अपने घर की तरफ आ रहा है। टीकमगढ़ एसपी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर उनसे सहयोग मांगा। शिवपुरी पुलिस की एडी टीम प्रभारी रविंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस जवान पूरनखेड़ी टोल पर तैनात हो गए और यहां जब कार आई तो पुलिस को देखकर चालक ने बैरियर तोड़कर कार भगाना शुरू कर दिया और कुछ दूर जाकर कार अन्यवाहनों से टकराती हुई रोड किनारे रुक गई।
atm machine robbery in shivpuri at madhya pradesh
इसके बाद कार से बैठे लोग खेतों में भागने का प्रयास किया तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए लोगों में बसीम अकरम हुसैन निवासी टुंडदलाका जिला मेवात हरियाणा, रोविन खान निवासी अलिमेव जिला पलवल, माजिद खान निवासी पिपरोड़ी जिला नूह हरियाणा, जितेन्द्र सिंह निवासी बरोदा ललितपुर उप्र व एक अन्य शामिल हैं। आरोपियोंने स्वीकार किया कि बल्देवगढ़ की वारदात के बाद बांदरी सागर के एटीएम को तोड़कर 5 लाख रुपए निकाले थे। आरोपियों से कार, गैस कटर, 315 बोर का एक कट्टा , 3.65 लाख रुपए नगद जब्त किए।
नोट रखे जाने वाला हिस्सा काट देता था

एसपी टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया ने बताया कि एटीएम काटकर लाखों रुपए चुराने वाले इस गिरोह में गैस कटर चलाने वाला एक युवक सबसे अहम भूमिका निभाता था और महज 7 से 8 मिनिट में वो एटीएम का नोट रखे जाने वाला हिस्सा काट देता था। बदमाशों ने बताया कि सफेद शीट वाले एटीएम आसानी से गैस कटर से कट जाता है तथा उसमें पैसा कहां फंसाते हैं, यह भी गिरोह को पता है।

Hindi News / Gwalior / चंद मिनिट में एटीएम काट निकाल लेते थे लाखों रुपए, पुलिस को भी नहीं होती थी भनक

ट्रेंडिंग वीडियो