ये भी पढ़ें : Assembly Election 2023 Trend : यहां प्रत्याशियों से ज्यादा पार्टी को मिलती रही तरजीह, जनता करती रही राजतिलक
1977 से ग्वालियर-चंबल की इन विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने किसी महिला को टिकट नहीं दिया। इनमें श्योपुर, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, अबांह, अटेर, लहार, मेहगांव, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, भितरवार, सेवढ़ा, पोहरी, पिछोर और गोहद सीटें शामिल हैं।