ग्वालियर

श्रीराम के बाद अब लक्ष्मीजी की प्राण प्रतिष्ठा, तीन बीघा में बना भव्य मंदिर

अयोध्या में भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब ग्वालियर में माता लक्ष्मी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। जौरासी में हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने 15 करोड़ रुपए में लक्ष्मी मंदिर तैयार कराया है जहां आचार्य अवधेशानंद गिरि के मुख्य आतिथ्य में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।

ग्वालियरFeb 16, 2024 / 08:16 am

deepak deewan

ग्वालियर में माता लक्ष्मी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

अयोध्या में भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब ग्वालियर में माता लक्ष्मी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। जौरासी में हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने 15 करोड़ रुपए में लक्ष्मी मंदिर तैयार कराया है जहां आचार्य अवधेशानंद गिरि के मुख्य आतिथ्य में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।

अष्ट महालक्ष्मी की 6 फीट की प्रतिमा वियतनाम मार्बल की जयपुर में बनवाई गई है। इस प्रतिमा में महालक्ष्मी के साथ उनकी सात बहनें आदि
लक्ष्मी, धन लक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी, गज लक्ष्मी,संतान लक्ष्मी, बीर लक्ष्मी, जय लक्ष्मी, विद्या लक्ष्मी सहित 8 प्रतिमाएं स्थापित होंगी। सात
बहनों की प्रतिमाएं 2-2 फीट की हैं। गणेशजी और मां सरस्वती की साढ़े तीन-साढ़े तीन फीट की प्रतिमाएं हैं। महालक्ष्मी के आगे उनकी
सात बहनों की मूर्तियां स्थापित होंगी। गणेशजी और सरस्वती के लिए मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार के पास अलग मंदिर बनाए हैं। महालक्ष्मी मां की
प्रतिमा ढाई टन वजनी है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार सूर्य व शनि के बीच की वैमनस्यता को महालक्ष्मी ही दूर करा सकती हैं। इसलिए हनुमान मंदिर ट्रस्ट, जौरासी द्वारा 15 करोड़ की लागत से महालक्ष्मी का भव्य मंदिर तैयार कराया
गया है। 7 मार्च को जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि के मुख्य आतिथ्य में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

शहर में महालक्ष्मी का यह पहला भव्य मंदिर होगा। जानकारों का
मानना है कि महालक्ष्मी मंदिर के निर्माण के बाद शहर में औद्योगिक निवेश के रास्ते खुलेंगे। साथ ही सुख-समृद्धि भी आएगी।

मंदिर तीन बीघा में बनकर तैयार हुआ है। इस मंदिर के भूतल पर सत्संग भवन के साथ संत निवास भी तैयार किया गया है, जिसमें संतों के
ठहरने की व्यवस्था की गई है। जौरासी में महालक्ष्मी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक मार्च से सात मार्च तक होंगे। लक्ष्मीजी की मूर्ति जयपुर में तैयार हुई जिसे वियतनाम मार्बल से बनाया गया है।

एक मार्च को सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकलेगी। इसमें मंत्री कृष्णा गौर मौजूद रहेंगी। दो मार्च को पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश, तीन मार्च को मंडप पूजन, वेदी पूजा और जलाधिवास, चार मार्च को मंडप पूजन, अग्नि स्थापन, अन्नाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, मिष्ठानाधिवास, वास्तु पूजन, पांच मार्च को मंडप पूजन, मूर्ति स्पन, प्रसाद स्पन, नगर भ्रमण, मूर्ति न्यास एवं शैय्याधिवास, छह मार्च को मंडप पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं विसर्जन। सात मार्च को सुबह 11 बजे वेदपाठ, लोकार्पण के साथ भंडारा प्रसादी होगी। इस दिन स्वामी अवधेशानंद गिरी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे।

बनारस के वेद पाठी आचार्य करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
जौरासी हनुमान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश चतुर्वेदी बताते हैं कि जौरासी में अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनारस से 13 वेद पाठी आचार्य आ रहे हैं। महालक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 1 से 7 मार्च तक होगा।

यह भी पढ़ें— हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 45 लाख वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर

Hindi News / Gwalior / श्रीराम के बाद अब लक्ष्मीजी की प्राण प्रतिष्ठा, तीन बीघा में बना भव्य मंदिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.