ग्वालियर

धारा-144 के बीच अमित शाह का दौरा कैसे : सरकार समेत 6 लोगों को लीगल नोटिस, कार्यक्रम रद्द करने की उठी मांग

त्योहारी सीजन के मद्देनजर ग्वालियर कलेक्टर ने जिलेभर में धारा – 144 लागू की है। ये धारा 27 अक्टूबर तक जिले में प्रभावी रहेगी। फिर कैसे भारतीय जनता पार्टी और ग्वालियर प्रशासन एक साथ मिलकर शहर में लाख लोगों की भीड़ इकट्ठी करने जा रहा है।

ग्वालियरOct 16, 2022 / 01:06 pm

Faiz

धारा-144 के बीच अमित शाह का दौरा कैसे : सरकार समेत 6 लोगों को लीगल नोटिस, कार्यक्रम रद्द करने की उठी मांग

ग्वालियर. कैंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इसी कड़ी में वो राजधानी भोपाल के लालपरेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच चुके हैं। यहां से कुछ घंटों बाद गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां अमित शाह ग्वालियर को भी कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। लेकिन, इससे पहले ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग उठाई गई है। इसके लिए ग्वालियर कलेक्टर द्वारा लगाई गई धारा-144 का हवाला दिया गया है। मामले में हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट ने प्रदेश सरकार के साथ साथ 6 लोगों को नोटिस भेजा है।

 

मामले को लेकर वरिष्ठ वकील उमेश बौहरे का कहना है कि, त्योहारी सीजन के मद्देनजर ग्वालियर कलेक्टर ने जिलेभर में धारा – 144 लागू की है। ये धारा 27 अक्टूबर तक जिले में प्रभावी रहेगी। फिर कैसे भारतीय जनता पार्टी और ग्वालियर प्रशासन एक साथ मिलकर शहर में लाख लोगों की भीड़ इकट्ठी करने जा रहा है। धारा 144 के नियमों को ताक पर रखकर कार्यक्रम होने जा रहा है। लिहाजा लीगल नोटिस के जरिए तत्काल कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की गई है।

 

यह भी पढ़ें- खाद की कमी पर फिर भड़के कमलनाथ, किसान पुत्र शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखती

बौहरे ने आगे ये भी कहा कि, अगर प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति रद्द न की तो सोमवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में वो सरकार और प्रशासन के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे। धारा 144 के बीच कैसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की अनुमति दी गई है।


बता दें कि, अमित शाह आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। अमित शाह भोपाल पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने हिंदी में MBBS की किताबों का विमोचन करते हुए मध्यप्रदेश में मेडिकल के हिन्दी पाठ्यक्रम की शुरुआत कर दी है। साथ ही, भोपाल के अलावा ग्वालियर में वो कई विकास कार्यों को सौगात देंगे। यहां से ग्वालियर रवाना होंगे, जहां गृहमंत्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वे इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वो नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आमंत्रण पर जय विलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां वो दोपहर का भोजन गृहण करेंगे।

Hindi News / Gwalior / धारा-144 के बीच अमित शाह का दौरा कैसे : सरकार समेत 6 लोगों को लीगल नोटिस, कार्यक्रम रद्द करने की उठी मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.