ग्वालियर

इस पहाड़ पर बने हैं 108 मंदिर, साधना में लीन रहते है मुनि

श्वेताम्बर जैन समाज के पर्यूषण पर्व शुरू हो गए है। आत्म शुद्धि के इस महापर्व पर शहर के श्वेताम्बर जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई 

ग्वालियरAug 23, 2017 / 07:17 pm

monu sahu

sonagir

ग्वालियर। श्वेताम्बर जैन समाज के पर्यूषण पर्व शुरू हो गए है। आत्म शुद्धि के इस महापर्व पर शहर के श्वेताम्बर जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और अनेक कार्यकम भी किए गए। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान सुबह विशेष पूजा-अर्चना और प्रवचन हुए, वहीं रात्रि में भक्ति संगीत और धार्मिक प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन भी किया। पर्यूषण पर्व २६ अगस्त से पांच सितम्बर तक चलेंगे। दतिया के पास बने सोनागिर देश के प्रमुख जैन तीर्थ धार्मिक स्थलों में शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें : क्यों मनाया जाता है पर्यूषण पर्व, क्या है इसका लक्ष्य?

सोनागिर में प्रतिवर्ष देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में जैन श्रद्धालु पहुंचते हैं और धार्मिक आयोजनों में शामिल होते हैं। सोनागिर पर्वत पर जैन मुनि साधना में लीन रहते हैं। सोनागिर पर्वत पर भगवान चंद्रप्रभू की आदमकद प्रतिमा के अलावा ८० छोटे बढ़े मंदिर स्थित हैं। जबकि पूरे सोनागिर में करीब १०८ मंदिर स्थित हैं। युद्ध की विभीषिका के बाद राजकुमार नंग एवं अनंग कुमार ने यहां तपस्या कर सत्य का ज्ञान प्राप्त किया था। रात के समय पर्वत पर स्थित मंदिरों में की जाने बाली लाईटिंग दूर से ही अपनी चमक बिखेरती दिखती है।
यह खबर भी पढ़ें : गजकेसरी योग मेंं विराजेंगे श्रीजी, इस दिन से शनिदेव की होगी ऐसी चाल, ऐसे बनने लगेंगे बिगड़े काम

ट्रेन व बस से भी पहुंच सकते हैं
सोनागिर पहुंचने के लिए पर्यटक ट्रेन एवं सड़क मार्ग दोनों ही चुन सकते हैं। ग्वालियर-झांसी हाईवे से सोनागिर करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सोनागिर में रेलवे स्टेशन भी बना हुआ है। इसके अलावा होली के अवसर पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले के दौरान यहां अतिरिक्त ट्रेनें भी रुकती हैं। सोनागिर रेलवे स्टेशन से सोनागिर तक टैक्सी व ट्रस्ट के वाहनों से पहुंचा जा सकता है। जबकि दतिया से आसानी से सोनागिर तक टैक्सी उपलब्ध हो जाती है।

Hindi News / Gwalior / इस पहाड़ पर बने हैं 108 मंदिर, साधना में लीन रहते है मुनि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.