इंटरनेट बंद था पर जुड़े थे इंसानियत के तार,तड़के 5 बजे पहुंच बचाई जान
पंडित राधे महाराज ने बताया कि इस दिन विवाह करने वालों का सौभाग्य अखंड रहता है। अक्षत तृतीया पर्व को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग में 700 जोड़ों की शादी करवाई जा रही है। वहीं अक्षय तृतीया पर लोगों ने सोने की भी जमकर खरीदारी की है।थाने में 10 घंटे चला बैंक मैनेजर और प्रेमिका का ड्रामा,पुलिस के सामने रखी ये शर्त
अनंत फलदायक है अक्षय तृतीया
पंडित सतीश सोनी ने बताया कि शास्त्रानुसार अक्षय तृतीया को अनंत-अक्षय-अक्षुण्ण फलदायक भी माना गया है। इस दिन महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए भी विशेष अनुष्ठान होता है,जिससे अक्षय पुण्य मिलता है। सुबह उठकर नित्यकर्म से निवृत होने के बाद शांत चित्त होकर विधि-विधान से लक्ष्मीनारायण की पूजा सफेद और पीले फूलों से करने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है।
व्यायाम शाला में लटकी मिली महिला की बॉडी,रिश्तेदारों को गुमराह करता रहा पति
यह है अक्षय तृतीया का महत्वपं.नरेन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन वृंदावन के बांकेबिहारी जी के मंदिर में साल में एक बार श्री विग्रह के चरण दर्शन होते हैं। इस दिन ही भगवान गणेश ने महाभारत को लिखने की शुरुआत की थी। साथ ही इस पवित्र स्थल बद्रीनाथ के कपाट भी खुल जाते हैं।