scriptAgniveer recruitment exam : अग्निवीर भर्ती पर बड़ा अपडेट, परीक्षा स्थल की अनुमति अचानक कैंसिल | Agniveer recruitment exam venue permission gwalior canceled by Central government | Patrika News
ग्वालियर

Agniveer recruitment exam : अग्निवीर भर्ती पर बड़ा अपडेट, परीक्षा स्थल की अनुमति अचानक कैंसिल

Agniveer recruitment exam : 1 अगस्त से युवाओं को अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र परीक्षा के लिए पहुंचना था। भर्ती परीक्षा में ग्वालियर के अलावा भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर के अग्निवीर अभ्यार्थी शामिल होने वाले थे।

ग्वालियरJul 26, 2024 / 09:53 am

Faiz

Agniveer recruitment exam
Agniveer recruitment exam cancel : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, शहर में होने जा रही अग्निवीर भर्ती की परीक्षा रैली अचानक निरस्त हो गई है। इसकी वजह ये है कि केंद्र सरकार ने मौजूदा परीक्षा स्थल की अनुमति निरस्त कर दी है। ये भर्ती परीक्षा आयोजन मुख्य शहर से दूर अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में होने जा रहा था।
खास बात ये है कि केंद्र में भर्ती को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी थी। फिलहाल, अबतक परीक्षा स्थल की अनुमति निरस्त करने के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। लेकिन, आखिरी वक्त में इस तरह का आदेश सामने आने से परीक्षा की तैयारी में जुटे ग्वालियर चंबल के साथ साथ आसपास के क्षेत्रोंके युवाओं को झटका लगा है। हालांकि, इसमें चिंता की बात नहीं है। जल्द ही केंद्र की और से नए स्थल की अनुमति देने के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, एक के बाद एक बचाने उतरे 4 ग्रामीणों की दम घुटने से मौत

इन जिले के युवाओं को लगा झटका

आपको बता दें कि 1 अगस्त से शारीरिक प्रवीणता परीक्षा शुरू होने वाली थी। मौजूदा चयनित परीक्षा केंद्र पर ग्वालियर के अलावा भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर के अग्निवीर अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए ग्वालियर आने वाले थे, जो अब इस फैसले के बाद सेना भर्ती कार्यालय की ओर से नई तारीख और परीक्षा स्थल की आस में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- आखिर किस बीमारी से जूझ रहे हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जिसका इलाज करने मुंबई से आ रहे हैं विशेष डॉक्‍टर?

नया विकल्प ढूंढने में जुटा सेना भर्ती कार्यालय

मौजूदा स्थल की अनुमति निरस्त होने के बाद अब सेना भर्ती कार्यालय नई जगह के विकल्प ढूंढने में जुटा हुआ है। खास बात ये है कि इसमें नई जगह पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के साथ साथ सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर पाना अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे। वहीं अभ्यर्थियों को भी नई जगह ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Hindi News/ Gwalior / Agniveer recruitment exam : अग्निवीर भर्ती पर बड़ा अपडेट, परीक्षा स्थल की अनुमति अचानक कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो